आईटीसी को जुलाई-सितंबर तिमाही में हुआ 5,186.5 करोड़ रुपये का मुनाफा

आईटीसी को जुलाई-सितंबर तिमाही में हुआ 5,186.5 करोड़ रुपये का मुनाफा

आईटीसी को जुलाई-सितंबर तिमाही में हुआ 5,186.5 करोड़ रुपये का मुनाफा
Modified Date: October 30, 2025 / 05:47 pm IST
Published Date: October 30, 2025 5:47 pm IST

नयी दिल्ली, 30 अक्टूबर (भाषा) विविध क्षेत्रों से जुड़ी आईटीसी लिमिटेड ने जुलाई-सितंबर तिमाही में 5,186.55 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया है।

कंपनी ने एक साल पहले इसी अवधि में 5,054.43 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था।

आईटीसी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में हालांकि कहा कि इस तिमाही के परिणाम तुलनीय नहीं हैं क्योंकि कंपनी के पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनियों श्रेष्ठा नेचुरल बायोप्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (एसएनबीपीएल) और विमको लिमिटेड के विलय को निदेशक मंडल द्वारा एक अगस्त, 2025 को मंजूरी दे दी गई थी।

 ⁠

कंपनी सूचना के अनुसार, जुलाई-सितंबर तिमाही में परिचालन आय मामूली रूप से घटकर 21,255.86 करोड़ रुपये रह गई जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 21,536.38 करोड़ रुपये थी। कुल खर्च घटकर 15,016.02 करोड़ रुपये रह गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 15,415.21 करोड़ रुपये था।

गौरतलब है कि आईटीसी के निदेशक मंडल ने कलकत्ता स्टॉक एक्सचेंज (सीएसई) से अपने साधारण शेयर को स्वैच्छिक रूप से हटाने को मंजूरी दे दी है।

कंपनी ने अमिताभ कांत को एक जनवरी, 2026 से पांच वर्ष के लिए कंपनी के निदेशक एवं स्वतंत्र निदेशक के रूप में नियुक्त करने की भी सिफारिश की है।

इससे पहले बुनियादी ढांचा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने बुधवार को कहा था कि उसके निदेशक मंडल ने जी-20 के पूर्व शेरपा कांत को कंपनी के गैर-कार्यकारी, स्वतंत्र निदेशक के रूप में नियुक्त करने को मंजूरी दे दी है।

भाषा निहारिका अजय

अजय


लेखक के बारे में