प्रदेश में 30 नए होटल खोलेगा जापानी Hotel समूह, हुआ 7200 करोड़ का समझौता

30 new hotels in Uttar Pradesh : जापान का मशहूर होटल समूह (HMI) की उत्तर प्रदेश के वाराणसी, अयोध्या एवं आगरा समेत कई शहरों में 30 नए होटल

  •  
  • Publish Date - February 11, 2023 / 06:45 PM IST,
    Updated On - February 11, 2023 / 06:52 PM IST

लखनऊ : 30 new hotels in Uttar Pradesh : जापान का मशहूर होटल समूह (HMI) की उत्तर प्रदेश के वाराणसी, अयोध्या एवं आगरा समेत कई शहरों में 30 नए होटल स्थापित करने की योजना है। उत्तर प्रदेश वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन (GIS) 2023 के दूसरे दिन जापानी कंपनी ने होटल मैनेजमेंट इंटरनेशनल कम्पनी लिमिटेड (HMI) ने राज्य सरकार के साथ इस संबंध में 7200 करोड़ रुपए के निवेश संबंधी समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।

यह भी पढ़ें : बच्चों से टैबलेट्स वापस मांग रही सरकार, कोरोना काल में बांटे थे फ्री, जानें इसके पीछे की वजह 

हमारे लिए अनुकूल अवसर : याकोयामा

30 new hotels in Uttar Pradesh : जापान के प्रमुख शहरों में 60 से अधिक होटल संचालित कर रहे HMI समूह के निदेशक (जन संपर्क) ताकामोतो याकोयामा ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की राज्य में पर्यटन संभावनाओं को जमीन पर उतारने की कोशिशों से होटल उद्योग के लिए अपार संभावनाएं पैदा हुई हैं।याकोयामा ने कहा, ‘वाराणसी में श्रीकाशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर के विकास के बाद वहां बड़ी संख्या में पर्यटक आ रहे हैं। यह हमारे लिए अनुकूल अवसर है। उत्तर प्रदेश की औद्योगिक नीतियां एचएमआई समूह को प्रोत्साहित करने वाली हैं। ऐसे में एचएमआई समूह आगरा, वाराणसी और अयोध्या सहित 30 प्रमुख स्थानों पर अपने होटल श्रंखला का विस्तार करेगा। इससे 10,000 से अधिक लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।’

इससे पहले विदेश मंत्रालय में सलाहकार (जापान) प्रो. अशोक चावला ने ‘उत्तर प्रदेश में जापान और भारत के बीच विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी का क्रियान्वयन’ विषय पर आयोजित सत्र में वर्ष 2000 से 2014 और 2014 से 2022 के अलग-अलग कालखंड में भारत और जापान के राजनीतिक, रणनीतिक, आर्थिक और सांस्कृतिक संबंधों की तुलनात्मक चर्चा की।

यह भी पढ़ें : नया खुलासा, शाहरुख़ के ‘पठान’ ने रिलीज से पहले ही बना लिया था ऐसा रिकॉर्ड, जिसे Hollywood भी नहीं तोड़ पायेगा कभी

प्रदेश में अनुकूल माहौल मिलने का भरोसा

30 new hotels in Uttar Pradesh : निवेश सम्मेलन में जापानी दल का स्वागत करते हुए चावला ने उत्तर प्रदेश में अनुकूल माहौल मिलने का भरोसा भी दिया। इसके साथ ही उन्होंने राज्य सरकार को जापान सरकार अथवा जापानी व्यापारिक समुदाय से संपर्क-संवाद में विदेश मंत्रालय की ओर से हर सम्भव सहयोग के लिए आश्वस्त भी किया। यामानाशी हाइड्रोजन कंपनी के यामानाशी शिमिज़ू ने भारत और जापान के प्राचीन लोकतांत्रिक मूल्यों के हवाले से दोनों देशों के मजबूत बीच सांस्कृतिक संबंधों को रेखांकित किया। वहीं दोनों देशों के बीच आर्थिक साझेदारी को बढ़ावा देने में अपनी कंपनी की ओर से प्रतिबद्धता भी जताई।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें