JIO Best Unlimited Calling Plan: अब JIO यूजर्स को नहीं कराना होगा हर महीने रिचार्ज, अनलिमिटेड 5जी डेटा के साथ दिल खोलकर करें बात

अब JIO यूजर्स को नहीं कराना होगा हर महीने रिचार्ज, अनलिमिटेड 5जी डेटा के साथ दिल खोलकर करें बात! JIO Best Unlimited Calling Plan

  •  
  • Publish Date - September 10, 2023 / 05:02 PM IST,
    Updated On - September 10, 2023 / 05:02 PM IST

Jio Recharge Best Plan

नई दिल्ली: JJIO Best Unlimited Calling Plan देश की नंबर वन टेलिकॉम कंपनी जियो समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए नए-नए ऑफर्स उपलब्ध कराती है। जियो के सामने अब कई कंपनियों के ऑफर्स छोटे पड़ने लगे हैं, जिसके चलते मोबाइल यूजर्स तेजी से जियो में स्वीच कर रहे हैं। इसी कड़ी में जियो ने एक शानदार ऑफर पेश किया है, जो बार-बार रिचार्ज करवाने के झंझट को खत्म कर देगा।

Read More:  Hatta News : न्यूयॉर्क सिटी के टाइम्स स्क्वायर में छाया हटा का शिवम, किया ये बड़ा काम, परिवार में खुशी का माहौल

JIO Best Unlimited Calling Plan जियो के जिस प्लान की हम बात कर रहे हैं वो 1550 रुपए का आता है। ये आपको थोड़ा महंगा जरूर लग सकता है लेकिन अगर इसे मंथली प्लान से तुलना करेंगे तो आपको यह बेहद सस्ता पड़ेगा। इस प्लान की खास बात यह है कि एक बार रिचार्ज कराने के बाद आप 336 दिन तक रिचार्ज के झंझट से मुक्त हो जाते हैं।

Read More: Sex With Father-in-law: ससुर के साथ संबध बनाती थी बहू, फिर पैसों की लालच में प्राइवेट पार्ट काट कर… 

 

जियो के 1559 रुपये के रिचार्ज के बाद आप 11 महीने तक 24 घंटे किसी भी नेटवर्क में अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग कर सकते हैं। अगर डेटा की बात करें तो इस प्लान में पूरी वैलिडिटी के लिए 24GB डाटा दिया जाता है। यानी आपको एक महीने में लगभग 2GB डाटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह प्लान उन यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद है जिन्हें डेटा की जरूरत कम रहती है।

Read More: G20 Summit 2023 Costs: चंद्रयान मिशन जितना ही खर्च G20 समिट पर.. जाने अब तक हुए समिट में सबसे महंगा कौन सा

 

फ्री कॉलिंग और डेटा के साथ इस प्लान में जियो यूजर्स को 3600 SMS की भी सुविधा देती है। इसके साथ ही आपको इसमें जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो क्लाउड के सब्सक्रिप्शन का एडिशनल बेनेफिट भी मिल जाता है। इतना ही नहीं अगर आपके क्षेत्र में जियो 5G नेटवर्क है तो आप इस प्लान में 5G डाटा के लिए भी एलिजिबल हो जाते हैं।

Read More: IND vs PAK Live Match Score: 123 रन पर भारत को दूसरा झटका, कैच आउट हुए शुभम गिल 

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक