जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में नौ प्रतिशत घटकर 269 करोड़ रुपये

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में नौ प्रतिशत घटकर 269 करोड़ रुपये

  •  
  • Publish Date - January 15, 2026 / 08:18 PM IST,
    Updated On - January 15, 2026 / 08:18 PM IST

नयी दिल्ली, 15 जनवरी (भाषा) जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में नौ प्रतिशत घटकर 269 करोड़ रुपये रहा।

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 295 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था।

हालांकि, मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 695 करोड़ रुपये रहा था।

कुल आय लगभग दोगुनी होकर 901 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में 449 करोड़ रुपये थी।

कुल खर्च भी बढ़कर 566 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 131 करोड़ रुपये था।

दिसंबर में समाप्त नौ महीनों में, कंपनी का शुद्ध लाभ भी थोड़ा घटकर 1,289 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 1,296 करोड़ रुपये था।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण