jio ke 200 rupaye ke recharge se pure 1 sal tak free call
नई दिल्ली। Jio Independence Day offer जियो अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए आए दिन कई तरह के रिजार्च प्लान लाते रहते है। वहीं ग्राहकों को भी सस्ते दामों में अच्छे और ज्यादा वैलिडिटी वाले रिचार्ज प्लान की तलाश करते रहते है। ऐसे में जियों ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा देने वाला है। दरअरसल, जियोफाइबर को ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए कंपनी ने ‘हर घर तिरंगा, हर घर जियो फाइबर‘ की शुरुआत की है।
Jio Independence Day offer जियो के नए ग्राहको के लिए इसकी वैधता ज्यादा दिनों तक रहेगी। ये ऑफर सिर्फ फाइबर कनेक्शन के लिए है। जो लोग नया फाइबर कनेक्शन लेंगे उन्हें ज्यादा 15 दिनों के लिए एक्ट्रा वैलिडिटी का लाभ मिलेगा। ये उन्हीं ग्राहकों के लिए लागू होगा, जो नए कनेक्शन लेंगे।
इसके लिए ग्राहकों को 499 रुपये, 599 रुपये, 799 रुपये और 899 रुपये वाले प्लान खरीदने होंगे। जिसके बाद ग्राहक इस प्लान का लाभ उठा सकते है। वहीं आपको बता दें कि ये प्लान उन्हीं पर लागू होगा, जो 6 या 12 महीने के प्लान करवाते है। इसके लिए ग्राहकों को 19 अगस्त तक अपना प्लान एक्टिवेट करवा लेना है तभी आपको ऑफर का लाभ मिल पाएगा नहीं तो आप नया कनेक्शन लेने के बावजूद भी इस दमदार ऑफर का लाभ नहीं ले पाएंगे।