Jio is giving Unlimited 5G Data to its iPhone users

Jio अपने इन यूजर्स को दे रहा है Unlimited 5G Data, बस करना होगा ये काम, जाने पूरा प्रोसेस

Jio अपने इन यूजर्स को दे रहा है Unlimited 5G Data, बस करना होगा ये काम, जाने पूरा प्रोसेस! Jio is giving Unlimited 5G Data to its iPhone users

Edited By :   Modified Date:  December 15, 2022 / 04:22 PM IST, Published Date : December 15, 2022/4:18 pm IST

नईदिल्ली। Jio is giving Unlimited 5G Data जियो अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए तरह तरह के रिचार्ज प्लान लाते रहते है। वहीं यूजर्स को भी कम दामों में सस्ते प्लान की तलाश रहती है। इसी कड़ी में जियो अपने ऐसे ग्राहकों को बड़ी सौगात दी है जो आईफोन यूजर्स है। गुरुवार को जियो ऐलान करते हुए कहा कि आज से iPhone 12 और इससे ऊपर के जितने भी मॉडल हैं, उनके यजर्स के लिए अनलिमिडेट डेटा के साथ कई सेवाएं दे रही है। कंपनी की तरफ से जो बयान जारी किया गया है, उसके मुताबिक, 5G सर्विस का फायदा उठाने के लिए यूजर्स को एपल के लेटेस्ट साफ्टवेयर iPadOS 16.2 को इनस्टाल करना होगा। इसके साथ ही जरूरी सेटिंग भी बदलनी पड़ेगी।

Read More: #NindakNiyre: राजनीतिक पदयात्राएं बढ़ाती हैं नेता की स्वीकार्यता, लोगों के बीच व्यक्तिगत छवि होती है मजबूत  

Jio is giving Unlimited 5G Data आईफोन के जिन मॉडल में 5G की सर्विस सपोर्ट करेगी, उनमें iPhone 12 Mini, iPhone 12, iPhone 12 Pro, iPhone 12 Pro Max, iPhone 13 Mini, iPhone 13, iPhone 13 Pro, iPhone 13, Pro Max, iPhone SE 2022 (3rd gen), iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max शामिल है।

Read More:करंट लगने से चार लोगों की मौत, मचा हड़कंप

आपको बता दें कि जियो 5जी सर्विस ऐसे आईफोन ​पर सपोर्ट करेगी, उसके यूजर्स को सबसे पहले अपने फोन में लेटेस्ट iOS 16.2 अपडेट डाउनलोड और इंस्टॉल करना होगा। इस सर्विस का लाभ उठाने के लिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

Read More: थाने में महिला सिपाही के साथ ऐसा काम कर रहे थे इंस्पेक्टर, मचा बवाल

सबसे पहले iPhone की सेटिंग्स में जनरल और सॉफ्टवेयर अपडेट में जाएं।
लेटेस्ट अपडेट डाउनलोड और इंस्टॉल करें।
अब फोन की सेटिंग्स में जाएं और जनरल टैब ओपन करें।
यहां About ऑप्शन पर टैप करें और कैरियर सेटिंग्स में जाएं।
इसके बाद मोबाइल डेटा में जाकर वॉइस और डेटा टैब ओपन करें।
फिर 5G AUTO सेलेक्ट करें और 5G Standalone को इनेबल करें।
अब सेटिंग्स में वापस जाएं और बैटरी ऑप्शन चुनें।
अब लो पावर मोड को ऑफ कर दें और सर्विस का फायदा उठाएं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक