Jio New Recharge Plan 2024
Jio New Recharge Plan 2024: नई दिल्ली। देश की प्रसिद्ध टेलीकॉम कंपनी जियो अक्सर अपने यूजर्स के लिए एक से बढ़कर एक प्लान लेकर आते रहा है। जियो के पास कई सस्ते से लेकर महंगे प्सान्स है, जिसमें यूजर्स अपनी सुविधा के अनुसार प्लान का लाभ उठा सकते हैं। बता दें कि जियो ने बीते 3 जुलाई को अपने रिचार्ज प्लान्स को 25 फीसदी तक महंगा कर दिया था। वहीं, अब कंपनी ने अब 4G फीचर फोन के लिए एक नया प्रीपेड पैक पेश किया है।
जियो का 299 रुपये वाला प्लान
बता दें कि इस प्लान में कंपनी अनलिमिटेड कॉलिंग, 5जी डेटा, ओटीटी सब्सक्रिप्शन और सस्ते फोन की पेशकश कर रही है। जियो के अन्य प्लान की तरह ही इस प्लान में भी यूजर्स को मुफ्त ओटीटी सुविधाएं और अनलिमिटेड कॉल की सुविधा मिलेगी। वहीं इस प्लान में यूजर्स को कुल 42 जीबी डेटा का लाभ मिलेगा। हम जिस प्लान की बात कर रहे हैं उसकी कीमत 299 रुपये है।
28 दिनों की मिलेगी वैलिडिटी
इस प्लान में आपको 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ कुल 42GB डेटा मिलता है। यानी हर दिन 1.5GB डेटा मिलेगा। इसके अलावा आप हर दिन 100 एसएमएस भी कर सकेंगे। इसके अलावा आपको जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड मिलेगा। डेटा खत्म होने के बाद आपको 64kbps की स्पीड मिलेगी। हालांकि, इस प्लान में आप Jio सिनेमा प्रीमियम का लाभ नहीं ले पाएंगे। इसके लिए आपको जियो का अलग से सब्सक्रिप्शन लेना होगा।