नयी दिल्ली, छह जुलाई (भाषा) जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) इंडिया ने मंगलवार को कहा कि उसने देश में रेंज रोवर इवोक के नए संस्करण की डिलीवरी शुरू कर दी है।
कंपनी ने बताया कि नयी इवोक 2-लीटर पेट्रोल और डीजल पावरट्रेन के साथ आती है।
जेएलआर ने बताया कि इस मॉडल की शोरूम कीमत 64.12 लाख रुपये से शुरू है।
जेएलआर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक रोहित सूरी ने बयान में कहा, ‘‘रेंज रोवर इवोक अपनी श्रेणी में सबसे अलग व आकर्षक कॉम्पैक्ट स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) रहा है और इंजेनियम पावरट्रेन इसे और अधिक शक्तिशाली और कुशल बनाता है।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय