जेएनपीटी का कंटेनर कार्गो ट्रैफिक मई में 65.38 प्रतिशत बढ़ा

जेएनपीटी का कंटेनर कार्गो ट्रैफिक मई में 65.38 प्रतिशत बढ़ा

जेएनपीटी का कंटेनर कार्गो ट्रैफिक मई में 65.38 प्रतिशत बढ़ा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 pm IST
Published Date: June 5, 2021 9:28 am IST

मुंबई, पांच जून (भाषा) जवाहर लाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट (जेएनपीटी) का कंटेनर कार्गो ट्रैफिक मई में 65.38 प्रतिशत बढ़कर 4,54,385 टीईयू (20 फुटे कंटेनर) पर पहुंच गया। पिछले साल समान महीने में वहां 2,74,755 कंटेनर माल चढ़ाया उतारा गया था।

जेएनपीटी ने बयान में कहा कि बंदरगाह पर रेल परिचालन ने पिछले महीने 551 रैक के जरिये इन्लैंड कंटेनर डिपो (आईसीडी) के 86,452 कंटेनरों की ढुलाई की।

बयान में कहा गया है कि बीते कुछ माह के दौरान विभिन्न चुनौतियों के बावजूद बंदरगाह की माल ढुलाई में सतत वृद्धि देखी गई है। मई में बंदरगाह ने कारोबार को दक्ष, आर्थिक रूप से व्यावहारिक बनाने के लिए कई कदम उठाए।

 ⁠

इसके अलावा पिछले महीने बंदरगाह ने कोविड-19 महामारी के संघर्ष के बीच सफलतापूर्वक 327.63 टन मेडिकल ऑक्सीजन और चिकित्सा सामग्री की ढुलाई की।

भाषा अजय अजय मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में