नौकरी की टेंशन खत्म, हर महीने होगी 40 हजार रुपए की कमाई, आज ही शुरु करें ये कारोबार, सरकार भी करेगी मदद

नौकरी की टेंशन खत्म, हर महीने होगी 40 हजार रुपए की कमाई । Job tension is over, now will earn 40000 rupees every month

  •  
  • Publish Date - November 14, 2021 / 06:07 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

नई दिल्लीः Best Investment Idea 2021 कोरोना काल में नौकरी चले जाने के बाद अब कई लोग बिजनेस करने की सोच रहे है। इसके लिए लोग व्यापार से संबंधित जानकारों कई तरह के सुझाव ले रहे है। यदि आप भी बिजनेस करने की सोच रहे है तो बेकरी इंडस्ट्री भी आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है। इस बिजनेस को शुरु करके आप हर महीने 40000 रुपए तक की कमाई कर सकते है। इस इंडस्ट्री के लिए सरकार भी आर्थिक मदद दे रही है।

read more : शिक्षक पदों के लिए यहां निकली है बंपर भर्ती, नहीं देनी होगी कोई परीक्षा, जल्द करें आवेदन

Best Investment Idea 2021 अगर आप बेकरी इंडस्ट्री में खोलना चाहते हैं तो प्रोजेक्ट लगाने में कुल खर्च 5.36 लाख रुपए तक आएगा। इसमें आपको खुद के पास से सिर्फ 1 लाख रुपए लगाना होगा। कुल खर्च का 80 प्रतिशत तक मदद मुद्रा स्कीम के तहत सरकार की ओर से मिल जाएगी। मुद्रा स्कीम के तहत आपका सिलेक्शन होता है तो बैंक से टर्म लोन 2.87 लाख रुपए और वर्किंग कैपिटल लोन 1.49 लाख रुपए मिल जाएगा।

read more :  बाजार में जल्द ही दस्तक देगी Bounce Electric की ये शानदार E-Scooter, कीमत सिर्फ 50 हजार रुपए, मिलेंगे ये खास फीचर्स 

प्रोजेक्ट के तहत आपके पास 500 वर्गफुट तक का खुद का स्पेस होना चाहिए। अगर नहीं है तो इसे रेंट पर लेकर प्रोजेक्ट फाइल के साथ दिखाना होगा। 5.36 लाख रुपए में कुल सालाना उत्पादन और उसकी बिक्री का अनुमान कुछ इस तरह से लगाया गया है।

read more : Free Fire गेम खेल रहा था 9 साल का बच्चा, अचानक फट गया मोबाइल… और हो गया ये हाल

इसके लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत आप किसी भी बैंक में आवदेन कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक फॉर्म भरना होगा, जिसमें ये डिटेल देनी होगी। नाम, पता, बिजनेस एड्रेस, एजुकेशन, मौजूदा इनकम और कितना लोन चाहिए। इसमें किसी तरह की प्रोसेसिंग फीस या गारंटी फीस भी नहीं देनी।