नयी दिल्ली, एक दिसंबर (भाषा) जेएसडब्ल्यू एनर्जी लिमिटेड ने शुक्रवार को शरद महेंद्र को कंपनी का संयुक्त प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त करने की घोषणा की।
कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उनकी नियुक्ति एक फरवरी, 2024 से प्रभावी है।
जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने कहा, ‘‘प्रशांत जैन के जल्दी सेवानिवृत्त होने के फैसले के कारण बनी रिक्ति के परिणामस्वरूप, शरद महेंद्र को एक दिसंबर, 2023 से पूर्णकालिक निदेशक (संयुक्त प्रबंध निदेशक और सीईओ – नामित) नियुक्त किया गया है।’’
पूर्णकालिक निदेशक के रूप में उनकी नियुक्ति एक दिसंबर, 2023 से पांच साल की अवधि के लिए है।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण