नयी दिल्ली, 19 जुलाई (भाषा) जेएसडब्ल्यू स्टील का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 64 प्रतिशत घटकर 867 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि एक साल पहले इसी तिमाही में उसने 2,428 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था।
जेएसडब्ल्यू स्टील की कुल आय चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में बढ़कर 43,107 करोड़ रुपये हो गई। बीते वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 42,544 करोड़ रुपये थी।
इसका खर्च बढ़कर 41,715 करोड़ रुपये हो गया जो एक साल पहले की इसी तिमाही में 39,030 करोड़ रुपये था।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण