जेएसडब्ल्यू स्टील की बीपीएसएल के साथ संयुक्त उद्यम में 15,750 करोड़ रुपये का निवेश करेगी जेएफई स्टील

जेएसडब्ल्यू स्टील की बीपीएसएल के साथ संयुक्त उद्यम में 15,750 करोड़ रुपये का निवेश करेगी जेएफई स्टील

  •  
  • Publish Date - December 3, 2025 / 04:46 PM IST,
    Updated On - December 3, 2025 / 04:46 PM IST

नयी दिल्ली, तीन दिसंबर (भाषा) जापान की जेएफई स्टील कॉरपोरेशन सज्जन जिंदल की अगुवाई वाली जेएसडब्ल्यू स्टील के साथ संयुक्त उद्यम बनाने के लिए 15,750 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

जेएसडब्ल्यू स्टील की ओर से बीएसई को दी जानकारी के अनुसार, संयुक्त उद्यम (जेवी) में जेएसडब्ल्यू स्टील की इकाई भूषण पावर एंड स्टील लिमिटेड (बीपीएसएल) का ओडिशा स्थित एकीकृत इस्पात संयंत्र शामिल होगा।

कंपनी सूचना के अनुसार उसने ‘‘ जापान की जेएफई स्टील कॉरपोरेशन (जेएफई) के साथ एक रणनीतिक संयुक्त उद्यम साझेदारी की है। ’’

भूषण पावर एंड स्टील लिमिटेड (बीपीएसएल) के इस्पात कारोबार उपक्रम को 24,483 करोड़ रुपये की नकद राशि के साथ ‘एकमुश्त बिक्री’ के माध्यम से जेएफई के साथ 50:50 संयुक्त उद्यम में स्थानांतरित किया जाएगा।

इसमें कहा गया कि जेएफई इस संयुक्त उद्यम में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए दो किस्तों में 15,750 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

जेएसडब्ल्यू स्टील ने 2021 में दिवाला एवं ऋणशोधन अक्षमता संहिता (आईबीसी) प्रक्रिया के माध्यम से बीपीएसएल का अधिग्रहण किया था। उसने इसे 27.5 लाख टन प्रति वर्ष की संकटग्रस्त इकाई से 45 लाख टन की विस्तारित क्षमता वाली एक लाभदायक कंपनी में सफलतापूर्वक बदल दिया जिसमें वर्तमान में 25,000 लोग कार्यरत हैं।

इस लेनदेन के माध्यम से, जेएसडब्ल्यू अपनी समग्र वृद्धि रणनीति में तेजी लाने के लिए बीपीएसएल में अपनी हिस्सेदारी का एक हिस्सा मौद्रीकृत करेगी।

जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड के संयुक्त प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) जयंत आचार्य ने कहा, ‘‘ आज की घोषणा भारत में जेएसडब्ल्यू की विशेषज्ञता को जेएफई की प्रौद्योगिकी की ताकत के साथ जोड़ती है। इससे संयुक्त उद्यम को अपनी वृद्धि क्षमता का विकास करने और विभिन्न प्रकार के मूल्यवर्धित इस्पात का उत्पादन करने में मदद मिलेगी।’’

जेएफई स्टील कॉरपोरेशन के अध्यक्ष एवं सीईओ मासायुकी हिरोसे ने कहा, ‘‘ मुझे विश्वास है कि अपनी प्रौद्योगिक ताकत का लाभ उठाकर और जेएसडब्ल्यू के साथ भारत में एक एकीकृत इस्पात संयंत्र का संयुक्त संचालन करके, हम न केवल दोनों कंपनियों की वृद्धि में योगदान देंगे बल्कि भारतीय इस्पात उद्योग के विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान करेंगे।’’

भाषा निहारिका अजय

अजय

शीर्ष 5 समाचार