चेन्नई में रेनो-निसान संयंत्र के प्रमुख होंगे कीर्ति प्रकाश
चेन्नई में रेनो-निसान संयंत्र के प्रमुख होंगे कीर्ति प्रकाश
नयी दिल्ली, 26 अगस्त (भाषा) जापान की वाहन विनिर्माता कंपनी निसान ने कीर्ति प्रकाश को अपने चेन्नई स्थित विनिर्माण संयंत्र का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
विनिर्माण संयंत्र रेनो-निसान मोटर वाहन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (आरएनएआईपीएल) निसान और रेनो दोनों ब्रांड की जरूरतों को पूरा करता है।
इसका उपयोग विभिन्न वैश्विक बाजारों में मॉडल को निर्यात करने के लिए भी किया जाता है।
प्रकाश, एक सितंबर से आरएनएआईपीएल के प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यभार संभालेंगे। वह अभी संयंत्र के उप प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यरत हैं।
प्रकाश ने बीजू बालेंद्रन का स्थान लिया। बालेंद्रन ने निसान के बाहर नए अवसरों को तलाशने के लिए अपना पदभार छोड़ा।
भाषा रिया रमण
रमण

Facebook



