किआ इंडिया ने कैरेन्‍स क्‍लैविस, कैरेन्‍स क्‍लैविस ईवी की चार महीने में 21,000 बुकिंग की

किआ इंडिया ने कैरेन्‍स क्‍लैविस, कैरेन्‍स क्‍लैविस ईवी की चार महीने में 21,000 बुकिंग की

  •  
  • Publish Date - August 16, 2025 / 04:58 PM IST,
    Updated On - August 16, 2025 / 04:58 PM IST

नयी दिल्ली, 16 अगस्त (भाषा) भारत में प्रीमियम गाड़ियां बनाने वाली किआ इंडिया ने हाल में पेश हुई कारों कैरेन्‍स क्‍लैविस और कैरेन्‍स क्‍लैविस ईवी की बुकिंग में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। पेशकश के सिर्फ चार महीनों के भीतर कंपनी के इन दोनों मॉडलों की कुल बुकिंग 21,000 से ज्यादा हो गई है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि भारत में परिवारों के बीच किआ की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है, क्योंकि उसकी गाड़ियां पेट्रोल-डीजल वाले मॉडलों के साथ ही पर्यावरण के अनुकूल ईवी संस्करण में भी उपलब्ध है।

किआ इंडिया के मुख्य बिक्री अधिकारी जूनसू चो ने कहा, ‘हमें अपनी कैरेन्‍स क्‍लैविस और कैरेन्‍स क्‍लैविस ईवी मॉडलों को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया से बहुत खुशी है। यह मजबूत मांग इस बात का सबूत है कि ग्राहक किआ पर कितना भरोसा करते हैं, और यह हमारे वाहनों में नवाचार, सुरक्षा और आराम लाने की हमारी प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है। हमें गर्व है कि हमारे पेट्रोल-डीजल और इलेक्ट्रिक, दोनों मॉडल भारतीय ग्राहकों को बहुत पसंद आ रहे हैं।’

भाषा योगेश पाण्डेय

पाण्डेय