किआ मोटर्स को एसयूवी सोनेट के लिए 50,000 से अधिक बुकिंग मिलीं

किआ मोटर्स को एसयूवी सोनेट के लिए 50,000 से अधिक बुकिंग मिलीं

  •  
  • Publish Date - October 21, 2020 / 09:32 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

नयी दिल्ली, 21 अक्टूबर (भाषा) किआ मोटर्स इंडिया को अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी सोनेट के लिए 50,000 से अधिक बुकिंग मिल चुकी हैं। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने सोनेट की बुकिंग दो महीने पहले शुरू की थी।

कंपनी ने बयान में कहा, सोनेट की बुकिंग के आंकड़ों से पता चता है कि बेहद प्रतिस्पर्धी एसयूवी खंड में ग्राहक इसे पासा पलटने वाले मॉडल के रूप में देख रहे हैं।

कंपनी ने कहा कि इसकी बुकिंग 20 अगस्त को शुरू हुई थी। किआ मोटर्स इंडिया ने कहा, ‘‘कंपनी को इस वाहन के प्रति भारतीय ग्राहकों से काफी उत्साहवर्धक प्रतिक्रिया मिली है। बुकिंग शुरू होने के बाद हमें प्रत्येक तीन मिनट में दो ऑर्डर मिले हैं।’’

सितंबर में सोनेट की बिक्री का आंकड़ा 9,266 इकाई रहा। सोनेट को बाजार में पेश किए जाने तथा इसकी कीमत की घोषणा के मात्र 12 दिन के भीतर यह कॉम्पैक्ट एसयूवी खंड में अग्रणी मॉडल बन गया है। सोनेट पेट्रोल और डीजल दोनों संस्करणों में उपलब्ध है। इसकी शोरूम 6.71 लाख से 11.99 लाख रुपये है।

भाषा अजय अजय सुमन

सुमन