काइनेटिक ग्रीन ने ग्रेटर पैसिफिक कैपिटल से जुटाए 2.5 करोड़ डॉलर

काइनेटिक ग्रीन ने ग्रेटर पैसिफिक कैपिटल से जुटाए 2.5 करोड़ डॉलर

  •  
  • Publish Date - August 12, 2024 / 12:01 PM IST,
    Updated On - August 12, 2024 / 12:01 PM IST

नयी दिल्ली, 12 अगस्त (भाषा) इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी काइनेटिक ग्रीन ने निजी इक्विटी कंपनी ग्रेटर पैसिफिक कैपिटल से 2.5 करोड़ डॉलर (करीब 209 करोड़ रुपये) जुटाए हैं।

कंपनी ने कहा कि उसने ‘सीरीज ए’ वित्त पोषण चक्र में यह पूंजी जुटाई। इसका लक्ष्य चार करोड़ अमेरिकी डॉलर तक जुटाना था।

पुणे स्थित कंपनी ने बयान में कहा, वह इस धनराशि का इस्तेमाल सुपा (महाराष्ट्र) स्थित अपने विनिर्माण संयंत्र में उत्पादन बढ़ाने, हाल ही में पेश किए गए ई-लूना सहित अपने मौजूदा उत्पादों के विपणन तथा वितरण व नए उत्पादों के अनुसंधान एवं विकास के लिए करेगी।

काइनेटिक ग्रीन ने इस साल जनवरी में अपना प्रमुख वाहन ई-लूना पेश किया था।

भाषा निहारिका

निहारिका