कोलते पाटील ने पुणे में आवासीय परियोजना के विकास के लिए 25 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया

कोलते पाटील ने पुणे में आवासीय परियोजना के विकास के लिए 25 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया

  •  
  • Publish Date - August 12, 2022 / 12:07 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

नयी दिल्ली, 12 अगस्त (भाषा) रियल्टी कंपनी कोलते पाटील डेवलपर्स लिमिटेड ने पुणे में एक आवासीय परियोजना के विकास के लिए 25 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया है। इस परियोजना से 1,400 करोड़ रुपये का बिक्री राजस्व प्राप्त होने का अनुमान है।

कंपनी ने इस भूमि की मालिक संपदा रियल्टीज प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण किया है। इसके तहत कोलते पाटील पुणे के किवाले में करीब 25 लाख वर्गफुट क्षेत्र में आवासीय परियोजना का निर्माण करेगी। कोलते पाटील ने संपदा रियल्टीज में करीब 85 फीसदी इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण किया है, बाकी की 15 फीसदी हिस्सेदारी का भी आने वाले समय में अधिग्रहण किया जाएगा।

कोलते पाटील ने एक बयान में कहा, ‘‘इस सौदे में कोलते पाटील करीब 120 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।’’ उसने कहा, ‘‘यह कोलते पाटील के लिए 1,400 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त करने का अवसर होगा।’’

कंपनी के समूह मुख्य कार्यपालक अधिकारी राहुल तलेले ने कहा कि यह अधिग्रहण इस वर्ष 7,000 करोड़ रुपये के कारोबारी विकास लक्ष्य के अनुरूप है।’’

भाषा

मानसी

मानसी