कोटक महिंद्रा बैंक ने सूक्ष्म ऋणदाता सोनाटा का 537 करोड़ रुपये में अधिग्रहण किया

कोटक महिंद्रा बैंक ने सूक्ष्म ऋणदाता सोनाटा का 537 करोड़ रुपये में अधिग्रहण किया

  •  
  • Publish Date - February 10, 2023 / 08:05 PM IST,
    Updated On - February 10, 2023 / 08:05 PM IST

मुंबई, 10 फरवरी (भाषा) कोटक महिंद्रा बैंक ने सूक्ष्म ऋणदाता सोनाटा फाइनेंस का 537 करोड़ रुपये नकद में अधिग्रहण करने की घोषणा की है।

यह कोटक बैंक का इस तरह का दूसरा अधिग्रहण होगा। इससे पहले उसने 2017 में बीएसएस माइक्रोफाइनेंस का अधिग्रहण किया था।

कोटक बैंक ने शुक्रवार को बयान में कहा कि इस अधिग्रहण से उसे 10 राज्यों में 502 शाखाओं तक पहुंच मिलेगी और ग्राहक आधार में नौ लाख महिला ग्राहक जुड़ेंगी।

बयान में कहा गया है कि यह अधिग्रहण पूरी तरह नकद सौदे में होगा। इस सौदे को नियामकीय मंजूरियां मिलने के बाद सोनाटा बैंक की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी बन जाएगी।

दो दशक पुरानी सोनाटा गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी है। 31 दिसंबर, 2022 तक इसके प्रबंधन के तहत 1,903 करोड़ रुपये की संपत्तियां थीं।

भाषा अजय अजय

अजय