KPIT Technologies Share: भारत की मल्टीनेशनल कंपनी ने विदेशी कंपनियों को खरीदने का किया ऐलान, शेयरों में दिखा बदलाव

KPIT Technologies Share: भारत की मल्टीनेशनल कंपनी ने विदेशी कंपनियों को खरीदने का किया ऐलान, शेयरों में दिखा बदलाव

  •  
  • Publish Date - May 6, 2025 / 06:52 PM IST,
    Updated On - May 6, 2025 / 06:52 PM IST

(KPIT Technologies Share, Image Credit: Meta AI)

HIGHLIGHTS
  • कंपनी ने कियरसॉफ्ट ग्लोबल इंजीनियरिंग सॉल्यूशंस का 100% अधिग्रहण किया।
  • केपीआईटी की पहुंच चीन जैसे बाजारों में भी मजबूत होगी।
  • केपीआईटी को ट्रक और ऑफ-हाइवे सेगमेंट में कियरसॉफ्ट के मजबूत रिश्तों का लाभ मिलेगा।

KPIT Technologies Share: केपीआईटी टेक्नोलॉजीज (KPIT Technologies) के शेयरों में मंगलवार के शुरुआती कारोबार के दौरान 1.4% की तेजी देखी गई थी। यह बढ़त कंपनी द्वारा कियरसॉफ्ट ग्लोबल इंजीनियरिंग सॉल्यूशंस के पूर्ण अधिग्रहण की घोषणा के बाद आई। सुबह 10:45 बजे के करीब, केपीआईटी के शेयर 1,267 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था। हालांकि, शुरुआती कारोबार में शेयर में गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन बाद इसमें उछाल देखने को मिला। परंतु बाद में फिर 1.68% की गिरावट के साथ 1,237.50 रुपये पर बाजार बंद हुआ।

कियरसॉफ्ट के अधिग्रहण की घोषणा

KPIT टेक्नोलॉजीज ने 6 मई 2025 को हुई बोर्ड मीटिंग में कियरसॉफ्ट ग्लोबल टेक्नोलॉजीज और कियरसॉफ्ट इंजीनियरिंग सर्विसेज समेत कई कंपनियों का 100% अधिग्रहण करने का ऐलान किया। इस डील के तहत केपीआईटी कियरसॉफ्ट के इंजीनियरिंग सॉल्यूशंस और बेंचमार्किंग व्यवसाय को खरीदेगी, जो मुख्य रूप से ट्रक, बस और मैन्युफैक्चरिंग सेगमेंट पर केंद्रित है।

अधिग्रहण के फायदे

इस डील से केपीआईटी को ट्रक और ऑफ हाइवे सेगमेंट में कियरसॉफ्ट के मजबूत रिश्तों और कुशलता का लाभ मिलेगा। इसके अलावा ग्राहकों को सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर और निर्माण प्रक्रियाओं के एकीकृत समाधान मिलेंगे, जिससे लागत और समय की भी बचत होगी। इस डील से केपीआईटी की पहुंच चीन जैसे बाजारों में भी मजबूत होगी।

KPIT टेक्नोलॉजीज का कारोबार

KPIT टेक्नोलॉजीज एक ग्लोबल सॉफ्टवेयर कंपनी है, जो ऑटोमोटिव और मोबिलिटी क्षे6 में सॉफ्टवेयर आधारित वाहनों के विकास पर काम करती है। कंपनी का लक्ष्य स्मार्ट, सुरक्षित और ईको फ्रेंडली मोबिलिटी का भविष्य बनाना है। इस अधिग्रहण से केपीआईटी को वाहन निर्माताओं के साथ गहरे रिश्ते बनाने और नवाचार को बढ़ाना देने में काफी मदद मिलेगी।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

केपीआईटी टेक्नोलॉजीज के शेयरों में उछाल क्यों आया?

केपीआईटी टेक्नोलॉजीज ने कियरसॉफ्ट ग्लोबल इंजीनियरिंग सॉल्यूशंस के पूर्ण अधिग्रहण की घोषणा की, जिसके बाद शेयरों में 1.4% की उछाल आई।

केपीआईटी ने किन कंपनियों का अधिग्रहण किया है?

केपीआईटी ने कियरसॉफ्ट ग्लोबल टेक्नोलॉजीज, कियरसॉफ्ट इंजीनियरिंग सर्विसेज, CAREGLOTECH और OXI SRL का 100% अधिग्रहण किया है।

केपीआईटी का लक्ष्य क्या है?

केपीआईटी का लक्ष्य स्मार्ट, सुरक्षित और ईको-फ्रेंडली भविष्य की मोबिलिटी को बढ़ावा देना है।