कुरुविला रेमंड लाइफस्टाइल के सीईओ नियुक्त

कुरुविला रेमंड लाइफस्टाइल के सीईओ नियुक्त

  •  
  • Publish Date - October 12, 2020 / 05:22 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:01 PM IST

नयी दिल्ली, 12 अक्टूबर (भाषा) कपड़ा कंपनी रेमंड ने जोए कुरुविला को रेमंड लाइफस्टाइल का मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है।

रेमंड लाइफस्टाइल कंपनी का मुख्य प्रभाग है। इसके तहत ब्रांडेड कपड़े और परिधान आते हैं। इसके मुख्य ब्रांड में पार्क एवेन्यू, कलर प्लस, पार्क्स, एथनिक्स और खादी शामिल हैं।

कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा है कि जोए कुरुविला को रेमंड लाइफस्टाइल का सीईओ नियुक्त किया गया है। रेमंड में आने से पहले कुरुविला यूनिलीवर में पूर्वी यरोप के उपाध्यक्ष (डिजिटल बदलाव, मीडिया और ई-कॉमर्स) थे।

रेमंड के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) गणेश कुमार अब कुरुविला को रिपोर्ट करेंगे और उनके साथ मिलकर काम करेंगे।

भाषा अजय अजय

अजय