लक्ष्मी आर्गनिक इंडस्ट्रीज का आईपीओ 15 मार्च को खुलेगा, मूल्य दायरा 129-130 रुपये तय

लक्ष्मी आर्गनिक इंडस्ट्रीज का आईपीओ 15 मार्च को खुलेगा, मूल्य दायरा 129-130 रुपये तय

  •  
  • Publish Date - March 9, 2021 / 06:46 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

नयी दिल्ली, नौ मार्च (भाषा) स्पेशियलिटी रसायन विनिर्माता कंपनी लक्ष्मी आर्गनिक्स इंडस्ट्रीज ने मंगलवार को अपने 600 करोड़ रुपये के प्रारम्भिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिये 129- 130 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है। कंपनी का आईपीओ 15 मार्च को खुलेगा।

कंपनी ने कहा कि उसके प्रारम्भिक सार्वजनिक निर्गम में 300 करोड़ रुपये के नये शेयर जारी किये जायेंगे जबकि 300 करोड़ रुपये के शेयर उसके प्रवर्तक येल्लो स्टोन ट्रस्ट द्वारा बिक्री के लिये पेश किये जायेंगे।

कंपनी ने कहा है कि उसने अपने लीड बुक रनिंग मैनेजर्स के साथ विचार विमर्श कर 1,55,03,875 इक्विटी शेयरों का निजी तौर पर नियोजन किया है जिससे उसे कुल 200 करोड़ रुपये मिले हैं। इससे आईपीओ में जारी किये जाने वाले नये शेयरों का आकार 500 करोड़ रुपये से घटकर 300 करोड़ रुपये तक रह गया।

कंपनी का आईपीओ तीन दिन तक खुला रहेगा और 17 मार्च को बंद हो जायेगा। एंकर निवेशकों के लिये आईपीओ 12 मार्च को खुलेगा।

मुंबई स्थित लक्ष्मी आर्गनिक्स एसिटिल इंटरमिडिएट्स और स्पेशियलिटी इंटरमीडिएट्स जैसे रसायनों की विनिर्माता है।

आईपीओ से मिलने वाली राशि का इस्तेमाल कार्यशील पूंजी में इस्तेमाल करने, नये रसायन के विनिर्माण की सुविधा खड़ी करने, मौजूदा इकाइयों को अद्यतन बनाने और संयंत्र और मशीनरी की खरीद करने में की जायेगी।

कंपनी के चीन, रूस, सिंगापुर, यूएई, ब्रिटेन और अमेरिका सहित 30 देशों में ग्राहक हैं।

भाषा

महाबीर

महाबीर