Pakistan GDP vs LIC AUM: गर्व कीजिये.. पाकिस्तान के GDP से दोगुनी हुई हमारी LIC की संपत्ति.. आप भी देख ले ये ताजा आंकड़े..
मालूम हो कि वैश्विक स्तर पर भारत को बड़ा इकोनॉमिक पावर के रूप में उभरते हुए देखा जा रहा है, वहीं, कर्ज में डूबा पाकिस्तान अपनी बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए जूझ रहा है।
LIC's assets are double the GDP of Pakistan
मुंबई: तमाम आर्थिक उतार चढ़ाव के बीच भारत के लिए एक अच्छी और गर्व करने वाली खबर सामने आई है। द इकोनॉमिक्स टाइम्स में छपे लेख के मुताबिक़ भारत की सरकारी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम के तहत मैनेज की जाने वाली कुल संपत्ति यानी एयूएम 50 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गई है। इस रकम भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था का लगभग दोगुना है। ताजा आंकड़ों से पता चलता है कि भारतीय जीवन बीमा निगम का एयूएम मार्च के आखिरी तक साल-दर-साल (YoY) 16।48 प्रतिशत बढ़कर 51,21,887 करोड़ रुपये यानी 616 बिलियन डॉलर हो गया है, जबकि पिछले वित्त साल 2023 की अंतिम तिमाही में यह 43,97,205 करोड़ रुपये था।
LIC’s assets are double the GDP of Pakistan
Fire in Chauri Chaura Express: चौरी-चौरा एक्सप्रेस की जनरल बोगी में लगी आग, मची अफरा-तफरी
वहीं, दूसरी तरफ आईएमएफ के अनुसार, पाकिस्तान का सकल घरेलू उत्पाद यानी GDP केवल 338.24 बिलियन डॉलर है, जो एलआईसी के 616 बिलियन डॉलर पास जमा धन पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था से लगभग दोगुना अधिक है। बता दें कि पाकिस्तान के अलावा पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग इश्योरेंस कपंनी LIC का फंड साइज नेपाल ($ 44।18 बिलियन) और श्रीलंका ($ 74।85 बिलियन) के संयुक्त सकल घरेलू उत्पाद से ज्यादा है।
Pakistan Total GDP
मालूम हो कि वैश्विक स्तर पर भारत को बड़ा इकोनॉमिक पावर के रूप में उभरते हुए देखा जा रहा है, वहीं, कर्ज में डूबा पाकिस्तान अपनी बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए जूझ रहा है। पिछले महीने पाकिस्तान एक सॉवरेन लोन चूक से बाल-बाल बच गया। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष( आईएमएफ) ने पाकिस्तान की अपनी कर्ज चुकाने की क्षमता पर गंभीर चिंता जताई है।

Facebook



