Loan Interest Rate: लोन लेने वालों की बल्ले-बल्ले! RBI ने कम की रेपो रेट, बैंक भी हो गए दिलदार, किसने कितनी सस्ती की EMIs, जानकर आप भी खुश हो जाएंगे!
RBI द्वारा 25 बेसिस प्वाइंट रेपो रेट घटाने के बाद अब इसका असर बाजार में दिखने लगा है। कई बैंकों ने तुरंत अपनी लोन ब्याज दरें कम कर दी हैं। इससे होम, ऑटो और पर्सनल लोन लेने वालों की EMI अब पहले से हल्की होने वाली है।
(Loan Interest Rate / Image Credit: Meta AI)
- RBI ने रेपो रेट 5.25% कर दी, 25bps की कटौती।
- बड़े बैंकों ने लोन ब्याज दरों में तुरंत कमी की।
- PNB का RLLR घटकर 8.10% हुआ।
नई दिल्ली: Loan Interest Rate: भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 25 बेसिस प्वाइंट की रेपो रेट कटौती के बाद इसका प्रभाव बाजार में दिखने लगा है। रेपो रेट को घटाकर 5.25% कर दिया गया है, जिसके बाद कई बैंकों ने तुरंत अपनी उधार दरों में कमी की है। इसका फायदा सीधे तौर पर लाखों ग्राहकों को मिलेगा।
EMI में मिलेगी राहत
ब्याज दरों में आई गिरावट से अब लोन लेने वाले ग्राहकों को पहले से कम ब्याज देना होगा। इससे होम, ऑटो और पर्सनल लोन की EMI भी कम हो जाएगी। कुल मिलाकर उपभोक्ताओं का वित्तीय बोझ हल्का होने जा रहा है।
PNB ने घटाया RLLR
सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपने Repo Linked Lending Rate (RLLR) में 0.25% की कमी की है। पहले RLLR 8.35% थी जिसे अब घटाकर 8.10% कर दिया है। हालांकि MCLR में कोई बदलाव नहीं किया गया है। नई दरें 6 दिसंबर से लागू हो चुकी हैं।
Bank of Baroda ने की ब्याज दरों में कटौती
रेपो रेट घटने के बाद Bank of Baroda ने भी अपने Baroda Repo Linked Lending Rate (BRLLR) में 25 बेसिस प्वाइंट की गिरावट की है। पहले BRLLR 8.15% थी जिसे अब कम करके 7.90% कर दिया है। इससे बैंक के ग्राहकों को लोन पर कम ब्याज दर का लाभ मिलेगा।
Indian Bank ने कम की RBLR
इंडियन बैंक ने भी अपने Repo Linked Benchmark Lending Rate (RBLR) को 8.20% से घटाकर 7.95% कर दिया है। नई दरें 6 दिसंबर से प्रभावी हैं और इससे उधार लेने वाले ग्राहकों को ब्याज दर में राहत मिलेगी।
Bank of India ने भी किया रेट रिवीजन
Bank of India ने भी ग्राहकों को राहत देते हुए अपने Repo Based Lending Rate (RBLR) में 0.25% की कटौती की है। जिससे नई RBLR 8.10% हो गई है। यह नई दर 5 दिसंबर से लागू है, जिससे सभी नए और पुराने लोन ग्राहकों पर सकारात्मक असर पड़ेगा।
इन्हें भी पढ़ें:
- 2025 Me Sabse Jyada Hit Movie: 2025 की टॉप 10 बॉलीवुड फिल्में, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, किसने मारी बाजी और कौन रह गया पीछे?
- Silver Price Today: चांदी की कीमतें हुई धराशाई, भारी गिरावट के बाद आया खरीदने का सही समय!, क्या है आपके शहर का ताजा रेट?
- ICICI Prudential AMC IPO: 12 दिसंबर से आ रहा 10,600 करोड़ का ICICI प्रूडेंशियल AMC IPO, GMP में हुआ ऐसा उलटफेर कि निवेशक कहेंगे ‘ये क्या कर दिया!’

Facebook



