Loan Interest Rate: लोन लेने वालों की बल्ले-बल्ले! RBI ने कम की रेपो रेट, बैंक भी हो गए दिलदार, किसने कितनी सस्ती की EMIs, जानकर आप भी खुश हो जाएंगे!

RBI द्वारा 25 बेसिस प्वाइंट रेपो रेट घटाने के बाद अब इसका असर बाजार में दिखने लगा है। कई बैंकों ने तुरंत अपनी लोन ब्याज दरें कम कर दी हैं। इससे होम, ऑटो और पर्सनल लोन लेने वालों की EMI अब पहले से हल्की होने वाली है।

Loan Interest Rate: लोन लेने वालों की बल्ले-बल्ले! RBI ने कम की रेपो रेट, बैंक भी हो गए दिलदार, किसने कितनी सस्ती की EMIs, जानकर आप भी खुश हो जाएंगे!

(Loan Interest Rate / Image Credit: Meta AI)

Modified Date: December 8, 2025 / 02:21 pm IST
Published Date: December 8, 2025 2:20 pm IST
HIGHLIGHTS
  • RBI ने रेपो रेट 5.25% कर दी, 25bps की कटौती।
  • बड़े बैंकों ने लोन ब्याज दरों में तुरंत कमी की।
  • PNB का RLLR घटकर 8.10% हुआ।

नई दिल्ली: Loan Interest Rate: भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 25 बेसिस प्वाइंट की रेपो रेट कटौती के बाद इसका प्रभाव बाजार में दिखने लगा है। रेपो रेट को घटाकर 5.25% कर दिया गया है, जिसके बाद कई बैंकों ने तुरंत अपनी उधार दरों में कमी की है। इसका फायदा सीधे तौर पर लाखों ग्राहकों को मिलेगा।

EMI में मिलेगी राहत

ब्याज दरों में आई गिरावट से अब लोन लेने वाले ग्राहकों को पहले से कम ब्याज देना होगा। इससे होम, ऑटो और पर्सनल लोन की EMI भी कम हो जाएगी। कुल मिलाकर उपभोक्ताओं का वित्तीय बोझ हल्का होने जा रहा है।

PNB ने घटाया RLLR

सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपने Repo Linked Lending Rate (RLLR) में 0.25% की कमी की है। पहले RLLR 8.35% थी जिसे अब घटाकर 8.10% कर दिया है। हालांकि MCLR में कोई बदलाव नहीं किया गया है। नई दरें 6 दिसंबर से लागू हो चुकी हैं।

 ⁠

Bank of Baroda ने की ब्याज दरों में कटौती

रेपो रेट घटने के बाद Bank of Baroda ने भी अपने Baroda Repo Linked Lending Rate (BRLLR) में 25 बेसिस प्वाइंट की गिरावट की है। पहले BRLLR 8.15% थी जिसे अब कम करके 7.90% कर दिया है। इससे बैंक के ग्राहकों को लोन पर कम ब्याज दर का लाभ मिलेगा।

Indian Bank ने कम की RBLR

इंडियन बैंक ने भी अपने Repo Linked Benchmark Lending Rate (RBLR) को 8.20% से घटाकर 7.95% कर दिया है। नई दरें 6 दिसंबर से प्रभावी हैं और इससे उधार लेने वाले ग्राहकों को ब्याज दर में राहत मिलेगी।

Bank of India ने भी किया रेट रिवीजन

Bank of India ने भी ग्राहकों को राहत देते हुए अपने Repo Based Lending Rate (RBLR) में 0.25% की कटौती की है। जिससे नई RBLR 8.10% हो गई है। यह नई दर 5 दिसंबर से लागू है, जिससे सभी नए और पुराने लोन ग्राहकों पर सकारात्मक असर पड़ेगा।

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।