लोढ़ा डेवलपर्स ने अप्रैल-जून में पांच भूखंडों का किया अधिग्रहण

लोढ़ा डेवलपर्स ने अप्रैल-जून में पांच भूखंडों का किया अधिग्रहण

लोढ़ा डेवलपर्स ने अप्रैल-जून में पांच भूखंडों का किया अधिग्रहण
Modified Date: July 8, 2025 / 12:27 pm IST
Published Date: July 8, 2025 12:27 pm IST

नयी दिल्ली, आठ जुलाई (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी लोढ़ा डेवलपर्स ने आवासीय परियोजनाएं विकसित करने के लिए अप्रैल-जून तिमाही में मुंबई महानगर क्षेत्र, पुणे और बेंगलुरू में पांच भूखंडों का अधिग्रहण किया है, जिनकी कुल राजस्व क्षमता 22,700 करोड़ रुपये है।

लोढ़ा डेवलपर्स ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में ने कहा, ‘‘ 2025-26 की अप्रैल-जून तिमाही में हमने मुंबई महानगर क्षेत्र, पुणे और बेंगलुरु में 22,700 करोड़ रुपये के जीडीवी (सकल विकास मूल्य) के साथ पांच नई परियोजनाएं जोड़ीं।’’

कंपनी ने हालांकि यह नहीं बताया कि ये भूखंड सीधे अधिग्रहित किए गए या उसने भूस्वामियों के साथ साझेदारी की थी।

 ⁠

लोढ़ा डेवलपर्स (पूर्व में मैक्रोटेक डेवलपर्स) ने पिछले वित्त वर्ष 2024-25 में आवासीय परियोजनाओं के विकास के लिए 10 भूखंडों का अधिग्रहण किया था जिसका कुल विक्रय मूल्य 23,700 करोड़ रुपये है।

कंपनी ने कहा कि उसने चालू वित्त वर्ष 2025-26 में 25,000 करोड़ रुपये मूल्य की परियोजनाएं जोड़ने के अपने लक्ष्य का 90 प्रतिशत से अधिक हासिल कर लिया है।

मुंबई स्थित लोढ़ा डेवलपर्स देश की अग्रणी रियल एस्टेट कंपनियों में से एक है।

भाषा निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में