भारत में संचालन का विस्तार करने को इच्छुक, एयर इंडिया के साथ मिलकर कर रहे हैं काम: लुफ्थांसा सीईओ

भारत में संचालन का विस्तार करने को इच्छुक, एयर इंडिया के साथ मिलकर कर रहे हैं काम: लुफ्थांसा सीईओ

  •  
  • Publish Date - June 5, 2023 / 01:27 PM IST,
    Updated On - June 5, 2023 / 01:27 PM IST

(मनोज राममोहन)

इस्तांबुल, पांच जून (भाषा) भारतीय बाजार को लेकर उत्साहित लुफ्थांसा समूह के सीईओ कार्स्टन स्पोर ने कहा है कि एयरलाइन समूह एयर इंडिया के साथ मिलकर काम कर रहा है और देश में अपने परिचालन का विस्तार कर रहा है।

उन्होंने कहा, ”हमने भारतीय बाजार में अपनी स्थिति मजबूत की है। हमें लगता है कि हम अधिक कर सकते हैं… अधिक उड़ानें, एयर इंडिया के साथ नई साझेदारी।”

अंतरराष्ट्रीय हवाई यातायात संघ (आईएटीए) की सालाना आम बैठक (एजीएम) और विश्व हवाई यातायात शिखर सम्मेलन के मौके पर उन्होंने कहा कि समूह की भारत के लिए दोहरी रणनीति है और इसमें से एक है देश में परिचालन का विस्तार करना।

उन्होंने कहा, ”हमने अभी फ्रैंकफर्ट-हैदराबाद (उड़ान) को फिर से शुरू करने की घोषणा की है, जिसे हमें कुछ साल पहले बंद करना पड़ा था। हम पहली बार म्यूनिख से बैंगलोर की सेवा भी शुरू करेंगे।”

उन्होंने कहा, ”हम भारत में विस्तार के लिए अपने खुद के हवाई जहाज का इस्तेमाल कर रहे हैं।” उन्होंने कहा कि दूसरी रणनीति के तहत कंपनी एयर इंडिया के साथ मिलकर काम कर रही है।

उन्होंने कहा, ”हम एयर इंडिया के साथ साझेदारी बढ़ा सकते हैं।” लुफ्थांसा और एयर इंडिया स्टार एलायंस का हिस्सा हैं।

स्पोर ने कहा कि भारत पसंदीदा देश है और लुफ्थांसा के लिए यहां पिछले कुछ साल बेहद सफल रहे हैं।

(संवाददाता आईएटीए के आमंत्रण पर इस्तांबुल में हैं।)

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय