बंपर सेल.. यहां कई प्रोडक्ट्स पर भारी छूट, TWS के दाम सुन रह जाएंगे हैरान
आप TWS को सस्ते में खरीद सकते हैं वैसे तो TWS ईयरबड्स के कई ऑप्शन आपको मिल जाएंगे पर ये कुछ TWS की लिस्ट है जो आपको 1000 रुपये से भी कम में मिल जाएंगे।
Today's Best Offers on Flipkart
Flipkart समय-समय पर अपने ग्राहकों के लिए कई सारे ऑफर Big Saving Days Sale के रूप में लाते रहती है। इस समय भी यह सेल ग्राहकों के लिए चलाई जा रही है। यह सेल 23 जुलाई से शुरू हुई यह सेल 27 जुलाई तक चलेगी जिसमें ग्राहकों को कई सारे प्रोडक्टस सस्ते दामों में मिलेंगे।
अभी फ्लिपकार्ट में जो सेल चल रही है उससे आप TWS को सस्ते में खरीद सकते हैं वैसे तो TWS ईयरबड्स के कई ऑप्शन आपको मिल जाएंगे पर ये कुछ TWS की लिस्ट है जो आपको 1000 रुपये से भी कम में मिल जाएंगे।
यह भी पढ़ेंः ‘अधेड़ उम्र के 2 पुरुषों ने मेरी 18 साल की लड़की की इज्जत की धज्जियां उड़ाने का किया दुस्साहस’
SWOTT AirLit 006
हाल में ही ब्रांड ने इस TWS को लॉन्च किया है, जो आकर्षक फीचर के साथ आता है. इसकी कीमत 2,199 रुपये है. हालांकि, कंपनी AirLit 006 को फिफिलहाल 999 रुपये के इंट्रोडक्ट्री प्राइस पर बेच रही है। ईयरबड्स को आप ब्लैक और वॉइट दो कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। इसे आप Amazon से खरीद सकते हैं।
boAt Airdopes 131
सस्ता ऑप्शन तलाश रहे यूजर्स boAt Airdopes 131 भी ट्राई कर सकते हैं। यह डिवाइस फ्लिपकार्ट सेल में मिल रहा है. सेल से आप इसे 999 रुपये में खरीद सकते हैं। इन ईयरबड्स को आप 6 कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। इसमें इंस्टैंट वॉयस असिस्टेंट, टाइप-सी चार्जिंग और दूसरे फीचर्स मिलते हैं।
यह भी पढ़ेंः इस जिले में धारा 144 लागू, आगामी त्यौहार के मद्देनजर यहां लिया गया फैसला
Noise Buds VS102
फ्लिपकार्ट सेल से आप Noise Buds VS102 को भी सस्ते TWS ऑप्शन के तौर पर खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट सेल में यह डिवाइस 899 रुपये में मिल मिल रहा है। इसे आप तीन कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।
Zebronics Zeb-Sound Bomb 1
ऐमेजॉन सेल में आप Zebronics Zeb-Sound Bomb 1 को सस्ते में खरीद सकते हैं। इस TWS ईयरबड्स को ऐमेजॉन सेल से 799 रुपये में खरीद सकते हैं। इसमें 12 घंटे का प्लेबैक टाइम मिलता है. डिवाइस टच कंट्रोल, वॉयस असिस्टेंट, स्प्लैस प्रूफ है।

Facebook



