LPG Gas Cylinder Price Hike: Another inflation hit on your pocket. The gas cylinder has become so expensive from today.
रायपुरः LPG Gas Price 1 September 2022सितंबर माह की पहले तारीख को एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में भारी कमी आई है। इससे आम आदमी को बड़ी राहत मिलेगी। सिलेंडर के दाम में इस बार 91.65 रुपए की गिरावट आई है। इंडियन ऑयल द्वारा जारी आंकड़े के मुताबित आज राजधानी दिल्ली में 19 किलो कमर्शियल सिलेंडर का दाम 1976.50 से घटकर 1885 रुपए हो गया है। इस प्रकार एलपीजी सलिंडर के रेट में 91.5 रुपये की गरिवट आई है। गौर करें तो पिछले पांच महीने में घरेलू सिलेंडर 103 रुपए महंगी हुई है जबकि कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 361.50 रुपए कम हुए हैं।
LPG Gas Price 1 September 2022 बता दें कि ये लगातार पांचवा मौका है। जब कामर्शियल सिलेंडर के दाम में गिरावट आई है। इससे पहले मई में रिकॉर्ड कीमत ( 2354) में पहुंचने वाले सिलेंडर का दाम दिल्ली में 1885 हो गया। आम जनता को अब इसके लिए 1976.50 की बजाय 1885 रुपये देने होंगे।
इसी तरह कोलकाता में 2095.50 के बजाय 1995.50 रुपये, मुंबई में 1936.50 के बजाय 1844 रुपये और चेन्नई में 2141 के बजाय 2045 रुपये देने होंगे। 14.2 कलि वाला गैस सलिंडर दलि्ली में 1053 रुपये का मलि रहा है।