LPG Gas Price Today: 50 रुपए से ज्यादा सस्ता हुआ रसोई गैस सिलेंडर, रक्षाबंधन से पहले बहनों को बड़ी सौगात, जानिए अब ​क्या है रेट

LPG Gas Price Today: 50 रुपए से ज्यादा सस्ता हुआ रसोई गैस सिलेंडर, रक्षाबंधन से पहले बहनों को बड़ी सौगात, जानिए अब ​क्या है रेट | LPG Gas Price Today Latest News

  •  
  • Publish Date - July 10, 2025 / 07:32 PM IST,
    Updated On - July 10, 2025 / 07:32 PM IST

LPG Gas Price Today News: रक्षाबंधन से पहले सस्ता हुआ घरेलू गैस सिलेंडर, सीधे 50 रुपए से अधिक की कटौती / Image Source: File

HIGHLIGHTS
  • घरेलू गैस सिलेंडर पर ₹88 की राहत
  • गैस के नए रेट 1 जुलाई से लागू होंगे
  • पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाने का प्रस्ताव

बिजनेस: LPG Gas Price Today Latest News ताबड़तोड़ महंगाई की मार झेल रही जनता को सरकार ने एक बार फिर बड़ी राहत दी है। सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कटौती करने का ऐलान किया है। बता दें कि दो महीने में ये दूसरी बार है जब सरकार ने गैस सिलेंडर के दाम में कटौती की है। पाकिस्तान सरकार के ये फैसला आम जनता के लिए किसी सौगात से कम नहीं है।

Read More: CG Police Salary Allowance News: पुलिसकर्मियों के भत्ते में सीधे 4000 तक रुपए की बढ़ोतरी की अनुशंसा, जानिए किन-किन मद के भत्तों में कितना होगा इजाफा

LPG Gas Price Today Latest News मिली जानकारी के अनुसार OGRA यानि ऑयल एंड गैस रेगुलेटरी अथॉरिटी ने गैस की कीमतों में 7.43 रुपए प्रति किलोग्राम कटौती करने का ऐलान किया है। यानि अब उपभोक्ताओं को प्रति किलोग्राम गैस के लिए 247.96 रुपए के बजाए 240.53 रुपए चुकाने पड़ेंगे। अगर बात करें 11 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम की तो सीधे 87.71 रुपए की कटौती की गई है। ऐसे में अब जनता को एक सिलेंडर के लिए 2,838.31 रुपए के बजाए 2,750.60 ही देना होगा। गैस के नए रेट कल यानि 1 जुलाई से लागू कर दिए जाएंगे।

वहीं, पेट्रोल-डीजल की कीमतों की बात करें तो ये कहा जा रहा है कि पाकिस्तान सरकार पेट्रोल-डीजल के रेट में बढ़ोतरी करने का विचार कर रही है। सूत्रों की मानें तो कल से पेट्रोल 11.43 रुपए प्रति लीटर और डीजल 14.86 रुपए प्रति लीटर तक महंगा हो सकता है। ईंधन के दाम में बदलाव के लिए OGRA ने पाकिस्तान सरकार को प्रस्ताव भेज दिया है, जिस पर अब से कुछ ही देर बाद मुहर लग सकती है। बता दें कि फिलहाल अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है।

Read More: Firing at Kapil Sharma Cafe: कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे पर गोलीबारी, पिछले सप्ताह ही हुआ था ओपनिंग, मची अफरातफरी 

घरेलू गैस सिलेंडर पर कितनी कटौती की गई है?

घरेलू गैस सिलेंडर कीमत में ₹87.71 की कटौती की गई है

अब घरेलू गैस सिलेंडर की नई कीमत क्या है?

अब एक 11 किलो का घरेलू गैस सिलेंडर ₹2,750.60 में मिलेगा।

क्या पेट्रोल-डीजल के दाम भी बढ़ रहे हैं?

हाँ, OGRA के प्रस्ताव के अनुसार पेट्रोल ₹11.43 और डीजल ₹14.86 प्रति लीटर महंगा हो सकता है।

क्या गैस की यह कटौती स्थायी है या अस्थायी?

कटौती अगली समीक्षा तक लागू रहेगी

क्या गैस कीमतों में यह साल में दूसरी बार कटौती है?

घरेलू गैस सिलेंडर कीमत में कटौती की है