नयी दिल्ली, 15 जनवरी (भाष) लार्सन एंड टुब्रो (एल एंड टी) टेक्नोलॉजी सर्विसेज (एलटीटीएस) का एकीकृत शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 6.14 प्रतिशत घटकर 302.6 करोड़ रुपये रहा। यह नए श्रम संहिता को लागू करने से जुड़े 35.4 करोड़ रुपये के प्रावधान की वजह से हुआ।
कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2024-25 की इसी तिमाही में कंपनी ने 322.4 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा (कंपनी के इक्विटी शेयरधारकों के कारण) कमाया था।
कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘समूह ने 31 दिसंबर, 2025 को समाप्त तिमाही और नौ महीनों के मुनाफा और हानि के एकीकृत विवरण में अपवादस्वरूप सामग्री के तौर पर 35.4 करोड़ रुपये के अनुमानित प्रभाव का आकलन कर उसका प्रावधान किया है।’’
कंपनी ने कहा, ‘‘सरकार द्वारा नए श्रम संहिता से जुड़े नियमों की अधिसूचना और नए श्रम संहिता के दूसरे पहलुओं पर सरकार से कोई और स्पष्टीकरण मिलने पर, समूह बाद की अवधि में अतिरिक्त प्रभाव, अगर कोई हो, का आकलन और लेखा-जोखा करेगी।’’
वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही में परिचालन राजस्व 10.19 प्रतिशत बढ़कर 2,923.5 करोड़ रुपये हो गया जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2,653 करोड़ रुपये थी।
तिमाही आधार पर, मुनाफा और राजस्व में क्रमशः 7.9 प्रतिशत और 1.8 प्रतिशत की गिरावट आई।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण