मैक्रोटेक डेवलपर्स की पहली तिमाही में बुकिंग बिक्री 88 प्रतिशत बढ़कर 957 करोड़ रुपये हुई

मैक्रोटेक डेवलपर्स की पहली तिमाही में बुकिंग बिक्री 88 प्रतिशत बढ़कर 957 करोड़ रुपये हुई

  •  
  • Publish Date - July 8, 2021 / 05:42 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

नयी दिल्ली, आठ जुलाई (भाषा) रियल्टी कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स ने गुरुवार को बताया कि कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के बावजूद मजबूत मांग के कारण जून में समाप्त तिमाही के दौरान उसकी बुकिंग बिक्री 88 प्रतिशत बढ़कर 957 करोड़ रुपये हो गई।

मैक्रोटेक डेवलपर्स ने शेयर बाजार को बताया कि जून 2021 को समाप्त तिमाही में 957 करोड़ रुपये की बुकिंग बिक्री और 1,714 करोड़ रुपये का संग्रह हासिल किया।

कंपनी अपनी संपत्तियों को लोढ़ा ब्रांड के तहत बेचती है।

मैक्रोटेक डेवलपर्स ने बताया कि एक साल पहले की समान अवधि में उसकी बुकिंग बिक्री और ग्राहकों से संग्रह क्रमशः 509 करोड़ रुपये और 384 करोड़ रुपये था।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय