मैक्रोटेक डेवलपर्स ने कंपनी का नाम बदलकर लोढ़ा डेवलपर्स किया

मैक्रोटेक डेवलपर्स ने कंपनी का नाम बदलकर लोढ़ा डेवलपर्स किया

Edited By :  
Modified Date: June 16, 2025 / 07:20 PM IST
,
Published Date: June 16, 2025 7:20 pm IST

मुंबई, 16 जून (भाषा) अभिषेक लोढ़ा के नेतृत्व वाले मैक्रोटेक डेवलपर्स लि. को कंपनी का नाम बदलकर लोढ़ा डेवलपर्स लि. करने के लिए कंपनी पंजीयक से मंजूरी मिल गई है। छोटे भाई के स्वामित्व वाली कंपनी, ‘हाउस आफ अभिनन्दन लोढ़ा’ के साथ ‘ट्रेड मार्क’ विवाद का निपटान करने के दो महीनों के बाद यह मंजूरी मिली है।

मैक्रोटेक डेवलपर्स ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय (एमसीए) के कंपनी पंजीयक ने 16 जून, 2025 से ‘मैक्रोटेक डेवलपर्स लिमिटेड’ को नाम बदलकर ‘लोढ़ा डेवलपर्स लि.’ करने की मंजूरी दे दी है।

अभिषेक लोढ़ा के नेतृत्व वाले मैक्रोटेक डेवलपर्स लिमिटेड ने अपने छोटे भाई द्वारा गठित हाउस आफ अभिनंदन लोढ़ा (एचओएबीएल) के साथ विवाद को निपटाने के दो महीने बाद कंपनी का नाम बदला है। कंपनी लोढ़ा ब्रांड के तहत संपत्तियां बेचती है,

दोनों इकाइयों ने 14 अप्रैल को विवाद को सुलझा लिया था।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)