मैक्रोटेक डेवलपर्स की मुंबई में चार लाख वर्ग फुट के कार्यालय भवन को बेचने की योजना

मैक्रोटेक डेवलपर्स की मुंबई में चार लाख वर्ग फुट के कार्यालय भवन को बेचने की योजना

  •  
  • Publish Date - October 14, 2021 / 11:28 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

नयी दिल्ली 14 अक्टूबर (भाषा) रियल्टी कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स ने मुंबई में लगभग चार लाख वर्ग फुट क्षेत्र के फैले अपने पूर्ण और किराए के कार्यालय भवन को बेचने की योजना बनाई है। वह संपत्ति को बेचने के लिए संभावित खरीदारों के साथ बातचीत भी कर रही है।

देश के प्रमुख रियल एस्टेट डेवलपर्स में से एक मुंबई की मैक्रोटेक डेवलपर्स ‘लोढ़ा’ ब्रांड के तहत अपनी संपत्तियों का विपणन करती है।

मैक्रोटेक डेवलपर्स के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) अभिषेक लोढ़ा ने पीटीआई-भाषा से बातचीत में कहा कि कंपनी ठाणे में अपने कार्यालय की इमारत को बेचना चाह रही है, जो फिलहाल पूरी तरह से किराए पर दी हुई है।

उन्होंने कहा कि इस संपत्ति को बेचने का समझौता चालू वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में पूरा हो सकता है। वही समझौते की रकम को लेकर उन्होंने कहा कि अभी इस संपत्ति की सही कीमत का पता लगाने की प्रक्रिया चल रही है।

कंपनी ने अप्रैल-सितम्बर, 2021 के दौरान अपनी 2,960 करोड़ रुपये की संपत्ति बेची है और दूसरी छमाही में बिक्री को दोगुना करने का लक्ष्य रखा है।

भाषा जतिन प्रणव

प्रणव