Mahakumbh 2025 News: महाकुंभ जाने वाले हवाई यात्री ध्यान दें, प्रयागराज के लिए महंगी हुई टिकट, जाने आपके शहर से कितना है किराया
महाकुंभ जाने वाले हवाई यात्री ध्यान दें..Mahakumbh 2025 News: Attention air passengers going to Mahakumbh, tickets for Prayagraj...
air tickets for Mahakumbh image source mahakumbh
Mahakumbh 2025 News प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में करोड़ों भक्त संगम में डुबकी लगा रहे है। लगभग डेढ़ महीने तक चलने वाले महाकुंभ में बड़ी संख्या में देशभर के लोग, साधु-संतों, बाबाओं की मौजूदगी है। रोजाना देशभर से भक्तों का प्रयागराज आ रहे है. कई लोग ट्रेनों का सहारा ले रहे हैं। तो कई लोगों ने हवाई सफर कर रहे है। अब हवाई सफर की डिमांड बढ़ गई है जीके चलते टिकटों की कीमतों में रिकॉर्ड उछाल आया है।
Mahakumbh 2025 News रिपोर्ट के अनुसार देशभर से प्रयागराज जाने के लिए हवाई सफर 6 गुना तक महंगा हो गया है। दिल्ली से प्रयागराज के लिए टिकट की कीमतें 21 फीसदी तक बढ़ गई हैं। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर प्रयागराज जाने के लिए किस शहर से हवाई यात्रा कितना महंगा हो गया है।
इन शहरों से कितना हुआ हवाई यात्रा की टिकट
- दिल्ली से प्रयागराज का हवाई टिकट 21 फीसदी बढ़कर 5,748 रुपए हो गया है
- जबकि अहमदाबाद-प्रयागराज उड़ान का किराया 41 फीसदी की वृद्धि के साथ 10,364 रुपए हो गया है
- बेंगलुरु-प्रयागराज उड़ान के लिए हवाई टिकट की कीमत 89 फीसदी बढ़कर 11,158 रुपए हो गई है
- मुंबई-प्रयागराज उड़ान के लिए यह 13 फीसदी बढ़कर 6,381 रुपए हो गया है
- प्रयागराज के निकट स्थित शहरों- लखनऊ और वाराणसी के लिए हवाई किराए में तीन से 21 फीसदी तक की वृद्धि हुई है.

Facebook



