Petrol-diesel price: सस्ता हुआ डीजल-पेट्रोल, राज्य सरकार ने घटाया वैट टैक्स, महंगाई में दी बड़ी राहत
diesel-petrol rate : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्य में पेट्रोल और डीजल पर मूल्य वर्धित कर (वैट) में क्रमश: पांच रुपये और ....
Petrol and diesel prices on 26 January
मुंबई। Petrol diesel-price : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्य में पेट्रोल और डीजल पर मूल्य वर्धित कर (वैट) में क्रमश: पांच रुपये और तीन रुपये प्रति लीटर की कटौती करने की बृहस्पतिवार को घोषणा की।
मंत्रालय में मंत्रिमंडल की बैठक के बाद शिंदे ने संवाददाताओं को बताया कि इस फैसले से सरकारी खजाने पर 6 हजार करोड़ रुपये का भार पड़ेगा। उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि शिवसेना और भाजपा की सरकार ने यह फैसला लोगों के कल्याण की खातिर लिया है।
वैट में की इतनी कटौती
गुरुवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्य में पेट्रोल और डीजल पर वैट में पांच रुपये और तीन रुपये प्रति लीटर की कटौती करने का ऐलान किया। महाराष्ट्र सरकार के इस ऐलान से राज्य की जनता को बड़ी राहत मिली। बता दें कि सरकार के इस फैसले से महाराष्ट्र में पेट्रोल और डीजल के दाम कम हो गए हैं।
बाकी राज्य में क्या है पेट्रोल डीजल की कीमत
बता दें जहां महाराष्ट्र में पेट्रोल और डीजल पर वैट को घटाया गया है, वहीं देश के बाकी हिस्से में आज भी पेट्रोल अपने पुराने रेट पर ही बिक रहा है। देश की राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये जबकि, डीजल की कीमत 89.62 रुपये है। वहीं मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 111.35 और एक लीटर डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर की दर से बेचा जा रहा है।

Facebook



