महाराष्ट्र ने डब्ल्यूईएफ में 1.4 लाख करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए

महाराष्ट्र ने डब्ल्यूईएफ में 1.4 लाख करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए

  •  
  • Publish Date - January 17, 2024 / 08:06 PM IST,
    Updated On - January 17, 2024 / 08:06 PM IST

दावोस, 17 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र ने विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की वार्षिक बैठक में कुल 1.4 लाख करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए हैं। प्रदेश सरकार ने बुधवार को बताया कि इससे पहले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कई उद्योगपतियों के साथ बैठक की थी।

शिंदे ने दक्षिण अफ्रीका और अन्य देशों के वरिष्ठ प्रतिनिधियों के साथ भी चर्चा की।

उन्होंने श्नाइडर इलेक्ट्रिक और लुईस ड्रेफस सहित अन्य कंपनियों के वरिष्ठ प्रतिनिधियों से मुलाकात की।

प्रदेश सरकार ने कहा कि बर्कशायर हैथवे और ग्रीनको एनर्जी प्रोजेक्ट्स जैसी वैश्विक कंपनियों के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इन समझौतों से पूरे महाराष्ट्र में विभिन्न महत्वपूर्ण क्षेत्रों में एक लाख से अधिक नौकरियां सृजित होंगी।

भाषा अनुराग रमण

रमण