महिंद्रा ट्रैक्टर की बिक्री अक्टूबर में दो प्रतिशत बढ़कर 46,558 इकाई

महिंद्रा ट्रैक्टर की बिक्री अक्टूबर में दो प्रतिशत बढ़कर 46,558 इकाई

  •  
  • Publish Date - November 1, 2020 / 11:33 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

नयी दिल्ली, एक नवंबर (भाषा) महिंद्रा एंड महिंद्रा की कुल ट्रैक्टर बिक्री अक्टूबर में दो प्रतिशत बढ़कर 46,558 इकाई रही। पिछले साल इसी माह में कंपनी ने 45,433 ट्रैक्टर बेचे थे।

कंपनी ने रविवार को एक बयान में कहा कि समीक्षावधि में उसकी घरेलू बिक्री दो प्रतिशत बढ़कर 45,588 ट्रैक्टर रही जो पिछले साल इसी माह में 44,646 ट्रैक्टर थी।

इस दौरान कंपनी का निर्यात 970 इकाई रहा जो पिछले साल अक्टूबर की 787 इकाई के मुकाबले 23 प्रतिशत अधिक है।

कंपनी के कृषि उपकरण विभाग के अध्यक्ष हेमंत सिक्का ने कहा कि इस बार हमने अभूतपूर्व खुदरा मांग देखी है। यह थोक मांग से ज्यादा है। इसकी वजह खरीफ की फसल का अच्छा रहना और बाजार में नकदी उपलब्ध होना है।

भाषा शरद मनोहर

मनोहर