नयी दिल्ली, 28 अगस्त (भाषा) ट्रांसफार्मर कलपुर्जे बनाने वाली कंपनी मंगल इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्रीज का शेयर अपने निर्गम मूल्य 561 रुपये के मुकाबले गिरावट के साथ बृहस्पतिवार को बाजार में सूचीबद्ध हुआ।
बीएसई पर शेयर निर्गम मूल्य से 0.53 प्रतिशत की गिरावट के साथ 558 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। हालांकि बाद में वापसी करता हुआ 0.71 प्रतिशत की बढ़त के साथ 565 रुपये पहुंच गया।
एनएसई पर शेयर ने 0.89 प्रतिशत की गिरावट के साथ 556 रुपये पर शुरुआत की।
कंपनी का बाजार मूल्यांकन 1,554.33 करोड़ रुपये रहा।
मंगल इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्रीज के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के अंतिम दिन गत शुक्रवार को 9.46 गुना अभिदान मिला था।
कंपनी ने अपने 400 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 533-561 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया था।
इस नए निर्गम से प्राप्त राशि का उपयोग कंपनी ऋण चुकाने, राजस्थान में स्थित कंपनी की सुविधा का विस्तार करने तथा सामान्य कंपनी कामकाज के लिए कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए किया जाएगा।
मंगल इलेक्ट्रिकल मुख्य रूप से ट्रांसफॉर्मर के कलपुर्जे और बिजली के उपकरण बनाती है।
भाषा निहारिका
निहारिका