बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण रिकॉर्ड 319 लाख करोड़ रुपये के पार |

बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण रिकॉर्ड 319 लाख करोड़ रुपये के पार

बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण रिकॉर्ड 319 लाख करोड़ रुपये के पार

:   Modified Date:  September 7, 2023 / 05:30 PM IST, Published Date : September 7, 2023/5:30 pm IST

नयी दिल्ली, सात सितंबर (भाषा) देश के प्रमुख शेयर बाजार बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) तेजी के दौर में बृहस्पतिवार को अपने अबतक के उच्चतम स्तर 319.10 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

बीएसई का मानक सूचकांक सेंसेक्स 385.04 अंक यानी 0.58 प्रतिशत की बढ़त के साथ 66,265.56 अंक पर बंद हुआ।

यह शेयर बाजार में तेजी का लगातार पांचवां कारोबारी सत्र रहा। तेजी के इस दौर में सेंसेक्स कुल 1,434.15 अंक यानी 2.21 प्रतिशत तक उछल चुका है।

इस दौरान बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण भी 9.50 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया। इसके साथ ही इन कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण बढ़कर 3,19,10,019.04 करोड़ रुपये हो गया।

बीएसई की मझोली एवं छोटे आकार की कंपनियों में भी तेजी देखी गई है। बृहस्पतिवार को बीएसई का मिडकैप सूचकांक 0.79 प्रतिशत चढ़ गया। स्मॉलकैप सूचकांक में 0.40 प्रतिशत की बढ़त रही।

भाषा प्रेम

प्रेम अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)