बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 316.6 लाख करोड़ रुपये के नए शिखर पर

बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 316.6 लाख करोड़ रुपये के नए शिखर पर

बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 316.6 लाख करोड़ रुपये के नए शिखर पर
Modified Date: September 5, 2023 / 06:58 pm IST
Published Date: September 5, 2023 6:58 pm IST

नयी दिल्ली, पांच सितंबर (भाषा) बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) मंगलवार को निवेशकों की मजबूत धारणा से अबतक के नए उच्चस्तर 316.64 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स कारोबार के अंत में 152.12 अंक यानी 0.23 प्रतिशत बढ़कर 65,780.26 अंक पर बंद हुआ। यह शेयर बाजार में बढ़त का लगातार तीसरा कारोबारी सत्र रहा।

बाजार में तेजी के इन तीन सत्रों में निवेशकों की पूंजी करीब सात लाख करोड़ रुपये बढ़ गई है। इसके साथ ही बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण बढ़कर 3,16,64,085.18 करोड़ रुपये हो गया है।

 ⁠

यह बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों के बाजार पूंजीकरण का नया उच्चतम स्तर है। पूंजीकरण का पिछला उच्चस्तर एक दिन पहले सोमवार को ही बना था जब बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का कुल पूंजीकरण 3,15,01,090.40 करोड़ रुपये हो गया था।

भाषा प्रेम

प्रेम अजय

अजय


लेखक के बारे में