बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 320.94 लाख करोड़ रुपये के नए शिखर पर |

बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 320.94 लाख करोड़ रुपये के नए शिखर पर

बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 320.94 लाख करोड़ रुपये के नए शिखर पर

:   Modified Date:  September 8, 2023 / 07:23 PM IST, Published Date : September 8, 2023/7:23 pm IST

नयी दिल्ली, आठ सितंबर (भाषा) घरेलू शेयर बाजारों में जारी तेजी के बीच बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण शुक्रवार को बढ़कर 320.94 लाख करोड़ रुपये के नए शिखर पर पहुंच गया।

कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन बीएसई सेंसेक्स 333.35 अंक यानी 0.50 प्रतिशत बढ़कर 66,598.91 पर बंद हुआ। सेंसेक्स 31 अगस्त के बाद से अब तक कुल 1,767.5 अंक यानी 2.72 फीसदी चढ़ चुका है।

तेजी के इस माहौल में बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 3,20,94,202.12 करोड़ रुपये के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया।

कोटक सिक्योरिटीज लिमिटेड के तकनीकी अनुसंधान उपाध्यक्ष अमोल अठावले ने कहा कि प्रमुख सूचकांकों ने एक बार फिर कमजोर एशियाई और यूरोपीय बाजारों के रुझान को नकारते हुए लगातार छठे दिन ठोस लाभ दर्ज किया।

उन्होंने कहा कि प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में अवसर की कमी के चलते निवेशक भारत पर दांव लगा रहे हैं।

भाषा पाण्डेय प्रेम

प्रेम

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)