मारुत ड्रोन का आंध्र, तेलंगाना में पांच लाख एकड़ भूमि में स्प्रे के लिए इफको से करार

मारुत ड्रोन का आंध्र, तेलंगाना में पांच लाख एकड़ भूमि में स्प्रे के लिए इफको से करार

  •  
  • Publish Date - May 9, 2024 / 09:06 PM IST,
    Updated On - May 9, 2024 / 09:06 PM IST

नयी दिल्ली, नौ मई (भाषा) मारुत ड्रोन ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में पांच लाख एकड़ खेत में ड्रोन स्प्रे संचालन के लिए प्रमुख सहकारी उर्वरक कंपनी इफको के साथ समझौता किया है।

एक सरकारी बयान में कहा गया है कि समझौते की शर्तों के तहत मारुत ड्रोन, इफको एग्री प्रोडक्ट्स द्वारा विकसित कृषि आदानों की एक श्रृंखला के छिड़काव के लिए अत्याधुनिक ड्रोन तकनीक का उपयोग करेगी।

इस पहल का उद्देश्य पर्यावरणीय प्रभाव को कम करते हुए फसल की पैदावार को बढाना है, अंततः टिकाऊ कृषि प्रथाओं में योगदान देना है।

मारुत ड्रोन के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) प्रेम कुमार ने कहा, ‘‘ड्रोन का उपयोग शारीरिक मेहनत के रूप से लगने वाले समय के एक अंश में कार्यों को पूरा करके श्रम की कमी की समस्या को हल करता है, जिससे परिचालन दक्षता में काफी वृद्धि होती है।’’

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय