नयी दिल्ली, 16 मई (भाषा) मैक्स हेल्थकेयर इंस्टिट्यूट का वित्त वर्ष 2022-23 की मार्च तिमाही का शुद्ध मुनाफा 86 प्रतिशत बढ़कर 320 करोड़ रुपये हो गया।
स्वास्थ्य सेवा प्रदाता कंपनी ने वित्त वर्ष 2021-22 की मार्च तिमाही में 172 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
मैक्स हेल्थकेयर ने बयान में कहा कि चौथी तिमाही में उसका शुद्ध राजस्व बढ़कर 1,551 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 1,224 करोड़ रुपये था। बीते पूरे वित्त वर्ष में कंपनी का मुनाफा बढ़कर 1,328 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो 2021-22 में 752 करोड़ रुपये था।
वित्त वर्ष 2021-22 के 4,981 करोड़ रुपये की तुलना में वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी की शुद्ध आमदनी बढ़कर 5,902 करोड़ रुपये हो गई।
कंपनी ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने 31 मार्च, 2023 को समाप्त वर्ष के लिए प्रति इक्विटी शेयर पर एक रुपये के अंतिम लाभांश को मंजूरी दी है।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय