अधिकतम निवेश समझौता ज्ञापनों को 15 फरवरी तक धरातल पर उतारें: धामी

अधिकतम निवेश समझौता ज्ञापनों को 15 फरवरी तक धरातल पर उतारें: धामी

Edited By :  
Modified Date: December 20, 2023 / 08:44 PM IST
,
Published Date: December 20, 2023 8:44 pm IST
अधिकतम निवेश समझौता ज्ञापनों को 15 फरवरी तक धरातल पर उतारें: धामी

देहरादून, 20 दिसंबर (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हाल में आयोजित वैश्विक निवेशक सम्मेलन में हुए निवेश समझौता ज्ञापनों (एमओयू) में अधिक से अधिक को 15 फरवरी तक धरातल पर उतारने को कहा है।

वरिष्ठ अधिकारियों के साथ यहां इन समझौता ज्ञापनों की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि इन एमओयू को धरातल पर उतारना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। मुख्यमंत्री ने बैठक में अधिकारियों से सुझाव भी लिए।

धामी ने उन्हें निर्देश दिया कि 15 फरवरी तक अधिक से अधिक प्रस्तावों को धरातल पर उतारा जाए। उन्होंने कहा कि प्रति सप्ताह मुख्य सचिव तथा प्रतिमाह मुख्यमंत्री स्वयं इसकी समीक्षा करेंगे।

धामी ने कहा कि निवेश प्रस्तावों में पारिस्थितिकी तंत्र और अर्थव्यवस्था के तालमेल के साथ युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराने पर जोर होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि राज्य में उद्योगों की स्थापना के साथ कितना रोजगार सृजन होगा, इसका विवरण भी तैयार किया जाए।

उन्होंने कहा कि राज्य में स्थापित होने वाले उद्योगों से महिला स्वयं सहायता समूहों को भी लाभान्वित किये जाने के प्रयास किये जाएं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के अधिक से अधिक युवाओं को सौर ऊर्जा तथा पर्यटन नीति के अंतर्गत स्वरोजगार उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने राज्य हित से जुड़े प्रस्तावों को प्राथमिकता देने की बात भी कही।

बैठक में बताया गया कि निवेश सम्मेलन में विभिन्न विभागों से संबंधित 3.56 लाख करोड़ के 1,779 एमओयू हस्ताक्षरित हुए हैं। इनमें ऊर्जा क्षेत्र में 1.03 लाख करोड़ के 157 एमओयू, उद्योग विभाग में 78,000 करोड़ के 658 एमओयू, पर्यटन क्षेत्र में 47,646 करोड़ रुपये के 437 एमओयू, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में 19,260 करोड़ रुपये के 175 एमओयू, आवास एवं नगर विकास क्षेत्र में 41,947 करोड़ रुपये के 62 एमओयू और स्वास्थ्य एवं पर्यावरण क्षेत्र में 25,785 करोड़ रुपये के 39 एमओयू शामिल हैं।

भाषा दीप्ति पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)