Raisen News: बाप-बेटी का रिश्ता हुआ कलंकित! पांच माह से नाबालिग बेटी से रेप कर रहा था सौतेला पिता, गर्भवती होने पर खुली दरिंदगी की पोल
Raisen News: बाप-बेटी का रिश्ता हुआ कलंकित! पांच माह से नाबालिग बेटी से रेप कर रहा था सौतेला पिता, गर्भवती होने पर खुली दरिंदगी की पोल
Raisen News/Image source: IBC24
- रिश्तों को तार-तार करने का मामला,
- सौतेले पिता ने बेटी को बनाया हवस का शिकार,
- पांच माह का गर्भवती होने पर हुआ खुलासा,
रायसेन: Raisen News: एक बार फिर रिश्तों को तार-तार करने का मामला सामने आया है। सौतेले पिता ने अपनी मासूम बेटी को ही हवस का शिकार बनाया और गर्भवती कर दिया। 13 वर्षीय नाबालिग के साथ बलात्कार किया। बम्होरी थाने के ग्राम दिल्हारी का मामला है । आरोपी पिता के ऊपर पोक्सो सहित बलात्कार की धाराओं में प्रकरण बम्होरी थाने में दर्ज की है। बम्होरी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।
Raisen News: रायसेन जिले के बम्होरी थाना क्षेत्र के एक ग्राम में 40 वर्षीय पिता ने अपनी 13 वर्षीय नाबालिग सौतेली बेटी के साथ पिछले पांच माह से दुष्कृत्य कर रहा था। मंगलवार को बेटी की तबीयत खराब होने पर उसकी मां उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बम्होरी लेकर पहुंची जहां प्राथमिक उपचार के बाद सिविल हॉस्पिटल सिलवानी रेफर किया गया। डॉक्टर ने जांच कर बेटी को पांच माह का गर्भवती बताने पर घटना का खुलासा हुआ।
Raisen News: बम्होरी पुलिस को घटना की जानकारी मिलने पर हॉस्पिटल पहुंचकर बेटी एवं अन्य परिजनों के बयान दर्ज किए। वहीं पीड़िता की हालत गंभीर होने पर जिला चिकित्सालय रायसेन रेफर किया गया है। इस संबंध में एसडीओपी अनिल मौर्य ने बताया कि एक पिता ने अपनी नाबालिग सौतेली बेटी के साथ दुष्कृत्य किया है। पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया है।

Facebook



