मझगांव डॉक का आईपीओ 29 सितंबर को खुलेगा, मूल्य दायरा 135-145 रुपये प्रति शेयर

मझगांव डॉक का आईपीओ 29 सितंबर को खुलेगा, मूल्य दायरा 135-145 रुपये प्रति शेयर

  •  
  • Publish Date - September 24, 2020 / 08:55 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

नयी दिल्ली, 24 सितंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की रक्षा कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 29 सितंबर को खुलेगा। कंपनी ने आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 135-145 प्रति शेयर तय किया है।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आईपीओ के तहत 3,05,99,017 शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) की जाएगी। आईपीओ एक अक्टूबर को बंद होगा।

मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर आईपीओ से 444 करोड़ रुपये जुटेंगे। मूल्य दायरे के निचले स्तर पर 413 करोड़ रुपये जुटाए जा सकेंगे। कंपनी के शेयरों को बीएसई और एनएसई में सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव है।

यस सिक्योरिटीज, एक्सिस कैपिटल, एडलवाइस फाइनेंशियल, आईडीएफसी सिक्योरिटीज और जेएम फाइनेंशियल आईपीओ का प्रबंधन करेंगी।

भाषा अजय अजय

अजय