(Mazagon Dock Share, Image Credit: IBC24 News Customize)
Mazagon Dock Share Price: गुरूवार, 15 मई 2025 को ग्लोबल बाजारों से मिले-जुले रूझानों के बीच भारतीय शेयर बाजार में कमजोरी देखने को मिली है। लेकिन इस माहौल में भी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड के शेयर ने बेहतर प्रदर्शन किया है। दोपहर करी 2:51 बजे तक कंपनी का शेयर 3.11% की तेजी के साथ 3,174.00 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।
गुरूवार को मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स का शेयर 3,106.80 रुपये पर ओपन हुआ और दिन के हाई 3,217.80 रुपये तक पहुंच गया। वहीं, दिन का न्यूनतम स्तर 3,084.20 रुपये रहा। यह स्टॉक अब 3,084.20 रुपये से 3,217.80 रुपये के रेंज में ट्रेड कर रहा था। लगातार बढ़ोतरी के चलते निवेशकों का रूझान इस शेयर को ओर बढ़ता नजर आ रहा है।
15 मई 2025 तक मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड का मार्केट कैप बढ़कर 1,28,000 करोड़ रुपये हो गया है। यह शेयर इस वर्ष अपने 52 सप्ताह के उच्च स्तर 3,230.00 रुपये के करीब पहुंच चुका है, जबकि इसका न्यूनतम स्तर 1,152.50 रुपये रहा है। इसका मतलब है कि एक साल में इस स्टॉक ने बंपर रिटर्न दिया है।
Religare Broking ने मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयर पर BUY रेटिंग दी है। उन्होंने इस स्टॉक का टारगेट प्राइस रुपये तय किया है। यानी मौजूद प्राइस प्राइस पर 10.19% की और वृद्धि का अनुमान जताया है। ब्रोकरेज का मानना है कि डिफेंस सेक्टर में बढ़ते निवेश और सरकारी प्रोत्साहन से कंपनी को आगे और फायदा हो सकता है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।