एमसीडी ने सुनीयो एमनेस्टी योजना के तहत अनुपालन को बढ़ावा देने के लिए 120 शिविर आयोजित किए

एमसीडी ने सुनीयो एमनेस्टी योजना के तहत अनुपालन को बढ़ावा देने के लिए 120 शिविर आयोजित किए

  •  
  • Publish Date - June 8, 2025 / 06:42 PM IST,
    Updated On - June 8, 2025 / 06:42 PM IST

नयी दिल्ली, आठ जून (भाषा) करदाताओं की सुविधा और अनुपालन को प्रोत्साहित करने के लिए, दिलली नगर निगम (एमसीडी) ने अपने 12 क्षेत्रों में 120 संपत्ति-कर शिविर आयोजित किए हैं।

एमसीडी ने बयान जारी कर बताया कि इस पहल का उद्देश्य संपत्ति मालिकों को अपना कर दाखिल करने में मदद करना और चल रही संपत्ति कर माफी योजना 2025-26 -सम्पत्तिकर निपटान योजना (सुनियो) का लाभ उठाना है।

एमसीडी ने कहा कि शिविरों में निवासियों की सक्रिय भागीदारी देखी गई, जो योजना में बढ़ती रुचि को दर्शाता है। प्रतिक्रिया से उत्साहित होकर, नगर निकाय ने व्यापक पहुंच और भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आने वाले दिनों में इस तरह के और अधिक शिविर आयोजित करने की योजना बनाई है।

बयान में कहा गया है कि सुनियो के तहत, संपत्ति के मालिक वित्त वर्ष 2019-20 तक लंबित कर बकाया, ब्याज और दंड सहित, पर पूरी छूट पा सकते हैं।

इसमें कहा गया है कि अर्हता प्राप्त करने के लिए, करदाताओं को चालू वित्त वर्ष (2025-26) और पिछले पांच वर्षों – 2020-21 से 2024-25 तक के लिए बिना किसी ब्याज या जुर्माने के मूल राशि का भुगतान करना होगा।

बयान के अनुसार, आगे की सहायता के लिए, एमसीडी ने प्रश्नों को संबोधित करने और प्रक्रिया के माध्यम से नागरिकों का मार्गदर्शन करने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर स्थापित किया है।

नागरिक निकाय ने सभी पात्र संपत्ति मालिकों से योजना का अधिकतम लाभ उठाने और अतिरिक्त वित्तीय बोझ के बिना अपने बकाया बकाया का भुगतान करने की अपील की है।

भाषा अनुराग

अनुराग