एमईआईएल को मंगोलिया में 64.8 करोड़ डॉलर की तेल रिफाइनरी परियोजना मिली

एमईआईएल को मंगोलिया में 64.8 करोड़ डॉलर की तेल रिफाइनरी परियोजना मिली

  •  
  • Publish Date - September 29, 2023 / 03:53 PM IST,
    Updated On - September 29, 2023 / 03:53 PM IST

नयी दिल्ली, 29 सितंबर (भाषा) घरेलू कंपनी मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एमईआईएल) ने मंगोलिया में 64.8 करोड़ अमेरिकी डॉलर (लगभग 5,400 करोड़ रुपये) की तेल रिफाइनरी परियोजना हासिल की है।

एमईआईएल ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि यह ठेका मंगोलिया की सार्वजनिक क्षेत्र की रिफाइनरी कंपनी एलएलसी ने दिया है।

बयान के मुताबिक, ”एमईआईएल को मंगोलिया में एक महत्वपूर्ण ठेका मिला है। कंपनी को 64.8 करोड़ अमेरिकी डॉलर मूल्य के अत्याधुनिक कच्चे तेल रिफाइनरी संयंत्र के निर्माण के लिए एक समझौता पत्र (एलओए) मिला है।”

इस संबंध में एमईआईएल हाइड्रोकार्बन के अध्यक्ष पी राजेश रेड्डी और एलएलसी का प्रतिनिधित्व करने वाले कार्यकारी निदेशक अल्टांटसेटसेग दशदावा ने शुक्रवार को मंगोलिया के उलानबटोर शहर में एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण