एमजी मोटर इंडिया की 2023 में खुदरा बिक्री 18 प्रतिशत बढ़कर 56,902 इकाई

एमजी मोटर इंडिया की 2023 में खुदरा बिक्री 18 प्रतिशत बढ़कर 56,902 इकाई

  •  
  • Publish Date - January 1, 2024 / 11:46 AM IST,
    Updated On - January 1, 2024 / 11:46 AM IST

नयी दिल्ली, एक जनवरी (भाषा) एमजी मोटर इंडिया की कुल खुदरा बिक्री 2023 में सालाना अधार पर 18 प्रतिशत बढ़कर 56,902 इकाई रही।

एमजी मोटर इंडिया की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, दिसंबर 2023 में कंपनी की खुदरा बिक्री सालाना आधार पर 13 प्रतिशत बढ़कर 4,400 इकाई रही।

कंपनी ने 2023 में 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ लगातार चौथे वर्ष बिक्री में वृद्धि दर्ज की।

एमजी मोटर इंडिया की कुल बिक्री में करीब 25 प्रतिशत हिस्सेदारी इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) खंड की रही।

भाषा निहारिका

निहारिका